Coffee शेयर का कमाल!2 दिन में 40% से ज्यादा उछल किया मालामाल
Business News Mar 04 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:social media
Hindi
कॉफी डे का स्टॉक 2 दिन में 40 प्रतिशत उछला
कॉफी सर्विस देने वाली कंपनी Coffee Day Enterprises के शेयर में पिछले दो दिनों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है।
Image credits: social media
Hindi
निवेशकों ने खूब कमाया पैसा
Coffee Day Enterprises का स्टॉक पिछले दो दिन में ही 40 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया है। इसने निवेशकों को खूब मालामाल किया है।
Image credits: social media
Hindi
4 मार्च को शेयर में लगा अपर सर्किट
4 मार्च को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया। स्टॉक 30.78 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
Image credits: social media
Hindi
क्यों आई स्टॉक में तेजी
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCALT) ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रॉसेस को कैंसिल कर दिया है। इसके बाद पिछले दो दिनों से शेयर बल्लियों उछल रहा है।
Image credits: social media
Hindi
228 करोड़ के डिफॉल्ट मुकदमे को किया खारिज
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कैफे कॉफी डे चेन के संचालक पर IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज द्वारा ठोके गए 228 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट को लेकर दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
32 के लेवल पर स्ट्रांग रेजिस्टेंस
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर को 28 रुपए पर स्ट्रांग सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की ओर 32 के लेवल पर रेजिस्टेंस है।
Image credits: unsplash
Hindi
28 से 35 के लेवल पर ट्रेड करेगा शेयर
अगर स्टॉक ने 32 रुपए का रेजिस्टेंस लेवल तोड़ा तो ये 35 रुपए तक पहुंच सकता है। शॉर्ट टर्म में शेयर 28 से 35 रुपए के स्तर पर ट्रेड करेगा।
Image credits: unsplash
Hindi
दिसंबर, 2024 तक प्रमोटरों के पास 8.21% हिस्सेदारी
बता दें कि दिसंबर, 2024 तक प्रमोटरों के पास कॉफी डे एंटरप्राइजेज में 8.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Image credits: unsplash
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।