Hindi

डिस्काउंट कीमत में Pharma Stock, मोटा रिटर्न पाने का मौका है मौका!

Hindi

फार्मा सेक्टर का शेयर करेगा कमाल

दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में Penicillin-G फैसिलिटी शुरू की है। इससे कंपनी के मुनाफे में अच्छा उछाल आ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अरबिंदो फार्मा पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने Aurobindo Pharma पर रिपोर्ट जारी की है। काकीनाडा में Pen-G नया प्लांट शुरू होने जा रहा है। ग्लोबल लेवल पर इससे कंपनी को फायदा होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

अरबिंदो फार्मा नए प्लांट की कैपसिटी

दुनिया में हर साल 70-80 किलो टन और भारत में 18 किलो टन Pen-G की मांग है। ज्यादातर सप्लाई चीन करती है। काकीनाडा प्लांट की कैपेसिटी 15 किलो टन है। देश की 80% मांग कंपनी पूरी करेगी।

Image credits: freepik
Hindi

Pen-G क्या है

Pen-G फेसिलिटी डेवलप करने के लिए अरबिंदो फार्मा ने 300 मिलियन डॉलर निवेश किया है।Penicillin-G बैक्टीरियल इंफेक्शन दूर करने में यूज होता है। कई एंटीबायोटिक में इसका इस्तेमाल होता है

Image credits: freepik
Hindi

अरबिंदो फार्मा का रिस्क फैक्टर

ब्रोकरेज के अनुसार, अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फार्मा पर हाई टैरिफ लगाते हैं तो यह रिस्क होगा क्योंकि कंपनी का 90% रेवेन्यू ग्लोबल मार्केट से आता है। जिसमें अमेरिका से 46% है।

Image credits: freepik
Hindi

अरबिंदो फार्मा शेयर डिस्काउंट में

अभी अरबिंदो फार्मा का शेयर करीब 35% करेक्शन के साथ मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल इस पर बुलिश हैं और इसका बड़ा टारगेट दिया है।

Image credits: pexels
Hindi

Aurobindo Pharma Share Price

मंगलवार, 4 मार्च को अरबिंदो फार्मा का शेयर 1.08% की गिरावट के साथ 1,051 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज के अनुसार, यहां से 50% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

Aurobindo Pharma Share Price Target

इलारा कैपिटल ने अरबिंदो फार्मा के शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,568 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 50% ज्यादा है।

Image credits: pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@aestheticground

Titan Share : टाइटन शेयर देगा टेंशन या कराएगा मौज, जानें फ्यूचर

Top Loser: 3 धुरंधर शेयर बुरी तरह टूटे,इन Stock ने भी जेब पर डाला डाका

20% उछल बाजार का शहंशाह बना ये शेयर, इन 10 Stock ने भी मचाया धमाल

पैसों की टेंशन छूमंतर! इन 6 STOCKS पर दांव लगाओ, खूब कमाओ