दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में Penicillin-G फैसिलिटी शुरू की है। इससे कंपनी के मुनाफे में अच्छा उछाल आ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने Aurobindo Pharma पर रिपोर्ट जारी की है। काकीनाडा में Pen-G नया प्लांट शुरू होने जा रहा है। ग्लोबल लेवल पर इससे कंपनी को फायदा होगा।
दुनिया में हर साल 70-80 किलो टन और भारत में 18 किलो टन Pen-G की मांग है। ज्यादातर सप्लाई चीन करती है। काकीनाडा प्लांट की कैपेसिटी 15 किलो टन है। देश की 80% मांग कंपनी पूरी करेगी।
Pen-G फेसिलिटी डेवलप करने के लिए अरबिंदो फार्मा ने 300 मिलियन डॉलर निवेश किया है।Penicillin-G बैक्टीरियल इंफेक्शन दूर करने में यूज होता है। कई एंटीबायोटिक में इसका इस्तेमाल होता है
ब्रोकरेज के अनुसार, अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फार्मा पर हाई टैरिफ लगाते हैं तो यह रिस्क होगा क्योंकि कंपनी का 90% रेवेन्यू ग्लोबल मार्केट से आता है। जिसमें अमेरिका से 46% है।
अभी अरबिंदो फार्मा का शेयर करीब 35% करेक्शन के साथ मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल इस पर बुलिश हैं और इसका बड़ा टारगेट दिया है।
मंगलवार, 4 मार्च को अरबिंदो फार्मा का शेयर 1.08% की गिरावट के साथ 1,051 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज के अनुसार, यहां से 50% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
इलारा कैपिटल ने अरबिंदो फार्मा के शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,568 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 50% ज्यादा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।