टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) का शेयर निवेशकों को टेंशन दे रहा है। अभी यह शेयर 52 वीक लो लेवल पर कारोबार चल रहा है। मंगलवार 4 मार्च को यह शेयर 3,017 रुपए तक फिसला।
टाइटन लिमिटेड का शेयर मंगलवार, 4 मार्च को 3,017 रुपए तक फिसल गया। बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और शेयर 1.07% की गिरावट के साथ 3,048.95 रुपए पर बंद हुआ।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने टाइटन के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग तो बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट 4,150 रुपए से घटाकर 4,000 रुपए कर दिया है।
मैक्वरीज ने गोल्ड लीजिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी, ज्वैलरी डिमांड पर असर को देखते हुए टाइटन शेयर घटाया है। ब्रोकरेज ने कहा, छोटे प्लेयर के लिए गोल्ड लीजिंग कॉस्ट बढ़ने से कंपनी मजबूत होगी
FY25-27 के लिए टाइटन की EPS का अनुमान 3-4% तक घटाया गया है। यह कटौती अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ और गोल्ड की बढ़ती कीमतों से फ्यूचर में ज्वैलरी की डिमांड पर असर पड़ सकता है।
पिछले एक साल में टाइटन शेयरों में 18% तक की गिरावट आई है। हालांकि, तीन साल में शेयर 20% तक बढ़ चुका है। अभी यह शेयर अपने 52 वीक लो लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है।
दिसंबर तिमाही में टाइटन का शुद्भ मुनाफा 5% घटकर 990 करोड़ रुपए था। हालांकि, रेवेन्यू 24.32% बढ़कर 16,053 करोड़ रुपए हो गया है। ये ग्रोथ आगे भी जारी रह सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइटन आने वाली तिमाहियों में अपनी ग्रोथ बरकरार रख सकती है, जिससे शेयर में रिकवरी आ सकती है। हालांकि, इसमें लॉन्ग टर्म में निवेश की सोच सकते हैं।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।