Hindi

Titan Share : टाइटन शेयर देगा टेंशन या कराएगा मौज, जानें फ्यूचर

Hindi

टाइटन का शेयर दे रहा टेंशन

टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) का शेयर निवेशकों को टेंशन दे रहा है। अभी यह शेयर 52 वीक लो लेवल पर कारोबार चल रहा है। मंगलवार 4 मार्च को यह शेयर 3,017 रुपए तक फिसला।

Image credits: Freepik
Hindi

Titan Share Price

टाइटन लिमिटेड का शेयर मंगलवार, 4 मार्च को 3,017 रुपए तक फिसल गया। बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और शेयर 1.07% की गिरावट के साथ 3,048.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

Titan Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने टाइटन के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग तो बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट 4,150 रुपए से घटाकर 4,000 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

टाइटन शेयर पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट

मैक्वरीज ने गोल्ड लीजिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी, ज्वैलरी डिमांड पर असर को देखते हुए टाइटन शेयर घटाया है। ब्रोकरेज ने कहा, छोटे प्लेयर के लिए गोल्ड लीजिंग कॉस्ट बढ़ने से कंपनी मजबूत होगी

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

टाइटन के शेयर दबाव में क्यों

FY25-27 के लिए टाइटन की EPS का अनुमान 3-4% तक घटाया गया है। यह कटौती अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ और गोल्ड की बढ़ती कीमतों से फ्यूचर में ज्वैलरी की डिमांड पर असर पड़ सकता है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

टाइटन शेयर का परफॉर्मेंस

पिछले एक साल में टाइटन शेयरों में 18% तक की गिरावट आई है। हालांकि, तीन साल में शेयर 20% तक बढ़ चुका है। अभी यह शेयर अपने 52 वीक लो लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

टाइटन के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में टाइटन का शुद्भ मुनाफा 5% घटकर 990 करोड़ रुपए था। हालांकि, रेवेन्यू 24.32% बढ़कर 16,053 करोड़ रुपए हो गया है। ये ग्रोथ आगे भी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

टाइटन शेयर का फ्यूचर क्या है

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइटन आने वाली तिमाहियों में अपनी ग्रोथ बरकरार रख सकती है, जिससे शेयर में रिकवरी आ सकती है। हालांकि, इसमें लॉन्ग टर्म में निवेश की सोच सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

Top Loser: 3 धुरंधर शेयर बुरी तरह टूटे,इन Stock ने भी जेब पर डाला डाका

20% उछल बाजार का शहंशाह बना ये शेयर, इन 10 Stock ने भी मचाया धमाल

पैसों की टेंशन छूमंतर! इन 6 STOCKS पर दांव लगाओ, खूब कमाओ

सोने की चेन से बीवी को करें खुश, विमेंस डे से पहले Gold सस्ता, देखें रेट्स