पैसों की टेंशन छूमंतर! इन 6 STOCKS पर दांव लगाओ, खूब कमाओ
Business News Mar 04 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. HDFC Bank Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिग्गज बैंक HDFC के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,848 रुपए दिया है। इस पर 1,690 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
Image credits: Getty
Hindi
2. NCC Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 188 रुपए और स्टॉपलॉस 169 रुपए दिया है। अभी शेयर 177 रुपए पर रेंज कर रहा है।
Image credits: Meta AI
Hindi
3. Bharat Electronics Share Price Target
डिफेंस PSU स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 270 रुपए दिया गया है। इस पर 243 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
Image credits: Freepik@karandaev
Hindi
4. GMR Airports Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 92 रुपए दिया है। अभी शेयर 71 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है।
Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi
5. ONGC Share Price Target
एंटीक ब्रोकिंग ने ONGC शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 335 रु दिया है। अभी शेयर अपने हाई से 38% तक नीचे कारोबार कर रहा है। यहां से 55% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
6. Oil India Share Price Target
ऑयल इंडिया शेयर पर एंटीक ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 610 रु दिया है। अभी शेयर अपने हाई लेवल से करीब 58% तक नीचे है, यहां से 80% तक ऊपर जा सकता है
Image credits: X Twitter
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।