Hindi

Stock Market: कब थमेगी बाजार की गिरावट! आ गई 1 और टेंशन वाली खबर

Hindi

नहीं थम रही शेयर बाजार की गिरावट

शेयर बाजार की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार 3 मार्च को भी निफ्टी-सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुए। ऐसे में निवेशकों के मन में बाजार को लेकर एक डर समा गया है।

Image credits: freepik
Hindi

गिरावट के बीच आई चिंता बढ़ाने वाली खबर

बाजार में जारी गिरावट के बीच एलारा कैपिटल के चार्ट एनालिस्ट बीजू सैमुअल की एक वॉर्निंग ने निवेशकों की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

20,000 के नीचे जा सकता है Nifty

एलारा कैपिटल के बीजू सैमुअल का कहना है कि निफ्टी में अभी 2500 प्वाइंट की गिरावट और आ सकती है। इसके साथ ही Nifty-50 20,000 के नीचे जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

19,500 के लेवल पर दिख रहा Nifty का सपोर्ट

बीजू सैमुअल का कहना है कि निफ्टी को 19,500 के लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है, जिसके बाद वहां से इसमें कुछ रिकवरी देखी जा सकती है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

22,100 के लेवल पर ट्रेड कर रहा निफ्टी

बता दें कि फिलहाल Nifty 22,100 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सितंबर, 2024 में इसने 26,277 का अपना ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल छुआ था।

Image credits: freepik
Hindi

हाइएस्ट लेवल से 16% तक टूट चुका निफ्टी

तब से अब तक निफ्टी में 16% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। अगर बीजू सैमुअल की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो शेयर बाजार के लिए अभी और गिरावट देखना बाकी है।

Image credits: Freepik
Hindi

18-24 महीने तक रह सकती है गिरावट का दौर

बीजू सैमुअल के मुताबिक, शेयर बाजार में जो गिरावट आई है ये बियरिश मार्केट की पहली लहर का संकेत है। अभी इसके सिर्फ 5 महीने ही हुए हैं, जबकि ये ट्रेंड 18-24 महीने तक चल सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

52 वीक Low को तोड़ सकता है Nifty

निफ्टी ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद 4 जून 2024 को अपना 52 वीक लो 21,281 का बनाया था। आनेवाले दिनों में Nifty इस स्तर के भी नीचे जा सकता है।

Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

11% टूट फिसड्डी बना केमिकल शेयर, इन 10 Stock ने भी डुबोई लुटिया

बाजार गिर रहा है, नो टेंशन! पैसा छाप रहा यह शेयर, रिटर्न 500 परसेंट

3 पिद्दी शेयरों का कमाल! एक तो गिरे बाजार 20% उछल बना रॉकेट

सिर्फ एक Cement Stock बना देगा मालामाल, एक्सपर्ट्स लट्टू, देखें टारगेट