सोमवार, 3 मार्च को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में जबरदस्त उछाल है। सुबह 11 बजे तक कंपनी के शेयर करीब 2% बढ़कर 10,323 रुपए पर हैं, जो बाजार खुलने पर 4.87% तक की बढ़त थी।
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में यह तेजी कंपनी के नए कारोबार विस्तार से जुड़े अपडेट की वजह से है। कंपनी ने Wires & Cables सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की है।
UltraTech Cement नए सेगमेंट के कारोबार में सिर्फ Low Tension (LT) केबल सेगमेंट में ही काम करेगी। Wires, LT Cables, Control, Instrumentation, Rubber Cables पर फोकस है।
अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इसका बड़ा टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 13,265 रुपए दिया है।
CLSA ने UltraTech Cement के शेयर को होल्डसे Accumulate रेटिंग में अपग्रेड कर टारगेट 12,700 रुपए कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर Outperform रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 12,961 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley भी अल्ट्राटेक सीमेंट पर बुलिश हैं और इस पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 13,650 रुपए का टारगेट दिया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 13,100 रुपए दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।