Hindi

सिर्फ एक Cement Stock बना देगा मालामाल, एक्सपर्ट्स लट्टू, देखें टारगेट

Hindi

UltraTech Cement Share Price

सोमवार, 3 मार्च को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में जबरदस्त उछाल है। सुबह 11 बजे तक कंपनी के शेयर करीब 2% बढ़कर 10,323 रुपए पर हैं, जो बाजार खुलने पर 4.87% तक की बढ़त थी।

Image credits: Freepik
Hindi

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी क्यों

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में यह तेजी कंपनी के नए कारोबार विस्तार से जुड़े अपडेट की वजह से है। कंपनी ने Wires & Cables सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की है।

Image credits: Freepik
Hindi

अल्ट्राटेक सीमेंट का नया बिजनेस क्या है

UltraTech Cement नए सेगमेंट के कारोबार में सिर्फ Low Tension (LT) केबल सेगमेंट में ही काम करेगी। Wires, LT Cables, Control, Instrumentation, Rubber Cables पर फोकस है।

Image credits: Freepik
Hindi

UltraTech Cement Share Price Target

अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इसका बड़ा टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 13,265 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

UltraTech Cement Share : दूसरा टारगेट

CLSA ने UltraTech Cement के शेयर को होल्डसे Accumulate रेटिंग में अपग्रेड कर टारगेट 12,700 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

UltraTech Cement Share : तीसरा टारगेट

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर Outperform रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 12,961 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

UltraTech Cement Share : चौथा टारगेट

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley भी अल्ट्राटेक सीमेंट पर बुलिश हैं और इस पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 13,650 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

UltraTech Cement Share : पांचवा टारगेट

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 13,100 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

विमेंस डे से पहले Gold सस्ता! जानें आज 10 ग्राम ज्वैलरी बनवाने का खर्च

गिरते बाजार जमके बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते इन 4 जगहों से होगी कमाई

Holi से पहले खरीदना है सोना, जान लें हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ Gold

इन 7 शेयर में से एक भी है पास तो गुरु ऐश करोगे! नोट कर लो Target