पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान गोल्ड करीब 1036 रुपए सस्ता हुआ है।
पिछले शनिवार यानी 22 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड 86092 रुपए था, जो अब 85056 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने की कीमत 63792, 22 कैरेट 77911 और 24 कैरेट 84056 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
2025 में 1 जनवरी से अब तक सोना 8894 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी को गोल्ड 76,162 रुपए था, जो अब बढ़कर 85,056 रुपए हो चुका है।
2024 में 1 जनवरी को सोने की कीमत 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 31 दिसंबर को 76162 रुपए पहुंच गई। यानी पिछले साल सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में डिमांड बनी हुई है, जिससे जून 2025 तक गोल्ड 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
पिछले हफ्ते यानी 22 फरवरी को चांदी 97,147 रुपए प्रति किलो पर थी, जो अब घटकर 3,667 रुपए घट कर 93,480 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
23 अक्टूबर, 2024 को चांदी ने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल को छुआ था। उस वक्त इसकी कीमत 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
इन 7 शेयर में से एक भी है पास तो गुरु ऐश करोगे! नोट कर लो Target
खूब मिलेगा रिटर्न, दनादन आएगा पैसा! इन 10 शेयर पर सुपर बुलिश Experts
UP-बिहार से दिल्ली-महाराष्ट्र तक..आज सस्ता हो गया सोना, देखें नए रेट्स
LPG New Price : महंगा हुआ सिलेंडर, आज से इतने बढ़ गए रेट