Hindi

Holi से पहले खरीदना है सोना, जान लें हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ Gold

Hindi

हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ सोना

पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान गोल्ड करीब 1036 रुपए सस्ता हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

85056 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना

पिछले शनिवार यानी 22 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड 86092 रुपए था, जो अब 85056 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

Image credits: social media
Hindi

कैरेट के हिसाब से क्या चल रहे गोल्ड के भाव

कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने की कीमत 63792, 22 कैरेट 77911 और 24 कैरेट 84056 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2 महीने में 8900 रुपए महंगा हुआ Gold

2025 में 1 जनवरी से अब तक सोना 8894 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी को गोल्ड 76,162 रुपए था, जो अब बढ़कर 85,056 रुपए हो चुका है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2024 में कितना महंगा हुआ Gold

2024 में 1 जनवरी को सोने की कीमत 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 31 दिसंबर को 76162 रुपए पहुंच गई। यानी पिछले साल सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

जून 2025 तक 90,000 के पार पहुंच सकता है Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में डिमांड बनी हुई है, जिससे जून 2025 तक गोल्ड 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हफ्तेभर में कितनी सस्ती हुई चांदी

पिछले हफ्ते यानी 22 फरवरी को चांदी 97,147 रुपए प्रति किलो पर थी, जो अब घटकर 3,667 रुपए घट कर 93,480 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Image credits: instagram
Hindi

कितना है चांदी का हाइएस्ट लेवल

23 अक्टूबर, 2024 को चांदी ने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल को छुआ था। उस वक्त इसकी कीमत 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

Image credits: instagram

इन 7 शेयर में से एक भी है पास तो गुरु ऐश करोगे! नोट कर लो Target

खूब मिलेगा रिटर्न, दनादन आएगा पैसा! इन 10 शेयर पर सुपर बुलिश Experts

UP-बिहार से दिल्ली-महाराष्ट्र तक..आज सस्ता हो गया सोना, देखें नए रेट्स

LPG New Price : महंगा हुआ सिलेंडर, आज से इतने बढ़ गए रेट