Hindi

4 March : चार शेयर बरसाएंगे पैसा, दो देंगे झटका! मंगलवार को रखें नजर

Hindi

1. REC Share

आरईसी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया 7 मार्च को वित्त वर्ष 2025 के लिए मार्केट वॉरोइंग प्रोग्राम में संशोधन करने पर विचार करेगी। 3 मार्च को शेयर 5% बढ़कर 378.30 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. IEX Share

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड ने फरवरी अपडेट में बताया, इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडेड वॉल्यूम साल दर साल 9% बढ़कर 9,622 MU, डे-अहेड मार्केट (DAM) वॉल्यूम 14%,  RTM वॉल्यूम 23% बढ़ गया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3. CEAT Share

CEAT ने श्रीलंका में अपनी सब्सिडियरी CEAT OHT Lanka बनाया है। इसमें कंपनी की 100% हिस्सेदारी होगी। सोमवार, 3 मार्च को CEAT का शेयर 6.22% गिरकर 2,375 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4. Sudarshan Chemical Share

सुदर्शन केमिकल ने Heubach Group का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। सोमवार, 3 मार्च को कंपनी के शेयर 5.10% गिरकर 820.90 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5. Godrej Properties Share

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया, कोच्चि के Thrikkakara में लैंड पार्सल के डेवलपमेंट के लिए एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है। सोमवार को शेयर 3.29% बढ़कर 2,000 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

6. UCO Bank Share

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक ने बताया कि सौरव कुमार दत्ता ने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार शेयर 4.21% तक गिरकर 34.84 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@nathakornted

Stock Market: कब थमेगी बाजार की गिरावट! आ गई 1 और टेंशन वाली खबर

11% टूट फिसड्डी बना केमिकल शेयर, इन 10 Stock ने भी डुबोई लुटिया

बाजार गिर रहा है, नो टेंशन! पैसा छाप रहा यह शेयर, रिटर्न 500 परसेंट

3 पिद्दी शेयरों का कमाल! एक तो गिरे बाजार 20% उछल बना रॉकेट