Hindi

झट से डबल होगा पैसा! 2 Stocks दे रहे कमाई का गोल्डन मौका

Hindi

फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में करेक्शन

पिछले तीन महीने में Swiggy और Zomato के शेयरों में 45% से ज्यादा का करेक्शन आया है। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बिकवाली चल रही है। बुधवार, 5 फरवरी को शेयर में उछाल है।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy Share Price

बुधवार, 5 मार्च को स्विगी के शेयर सुबह 10 बजे तक 349.95 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहे हैं। फूड डिलिवरी बिजनेस वैल्युएशन के आधार पर अभी शेयर 30% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

Swiggy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर पर कम से कम एक साल के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 740 रुपए दिया है, जो टारगेट प्राइस से करीब 125% ज्यादा है।

Image credits: Our own
Hindi

Swiggy Share : हाई लेवल

स्विगी का शेयर 3 मार्च को 317 रुपए का अपना लो लेवल बनाया था। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 617 रुपए तक पहुंचा था, जो इसका हाई लेवल है। वहां से करीब आधा हो चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share Price

बुधवार, 5 मार्च की सुबह 10 बजे तक जोमैटो का शेयर 226.85 की रेंज में कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है, यह शेयर फूड डिलीवरी बिजनेस की वैल्युशन पर है। लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price Target

ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 310 रुपए दिया है, जो करीब 36% तक ज्यादा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share : हाई-लो

जोमैटो का शेयर दिसंबर 2024 में 305 रुपए के हाई पर पहुंचा था। इसने अपना लो लेवल 203 रुपए बनाया था।

Image credits: X Twitter
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

Women's Day पर बीवी को देनी है Gold Earrings, जानें आज 24K सोने का रेट

Coffee शेयर का कमाल!2 दिन में 40% से ज्यादा उछल किया मालामाल

डिस्काउंट कीमत में Pharma Stock, मोटा रिटर्न पाने का मौका है मौका!

Titan Share : टाइटन शेयर देगा टेंशन या कराएगा मौज, जानें फ्यूचर