देश के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज मोदी से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। 6 दिन पहले ही उन्होंने अपने डिवोर्स का ऐलान किया था।
गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक के मामले के सेटलमेंट को लेकर काफी बड़ी डिमांड कर दी है। कहा जा रहा है कि अगर जानकारी सही हुई तो यह देश का सबसे महंगा तलाक होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीवी ने गौतम सिंघानिया से फैमिली सेटलमेंट के लिए उनकी कुल नेटवर्थ का 75% हिस्सा मांग लिया है। उन्होंने बेटियों निहारिका और निसा के लिए यह मांग की है।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि अरबपति गौतम सिंघानिया पत्नी की इस मांग से काफी हद तक सहमत हो गए हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो दोनों का डिवोर्स जल्द हो जाएगा।
लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए है। इस हिसाब से पत्नी नवाज मोदी ने उनसे 8,250 करोड़ रुपए की मांग की है।
गौतम सिंघानिया देश के पुराने उद्योगपतियों के घराने से आते हैं। वर्तमान में रेमंड ग्रुप के एमडी और चेयरमैन हैं। उनके पास मुंबई में मुकेश अंबानी के बाद दूसरा सबसे महंगा घर है।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक अभी सबसे महंगा माना जाता है। एलिमनी के तौर पर ऋतिक रोशन को 400 करोड़ देने पड़े थे। अब रेमंड मालिक का तलाक कई गुना महंगा होने जा रहा है।