Hindi

देश का सबसे महंगा तलाक ! Raymond मालिक से बीवी ने की इतनी डिमांड

Hindi

गौतम सिंघानिया का तलाक

देश के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज मोदी से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। 6 दिन पहले ही उन्होंने अपने डिवोर्स का ऐलान किया था।

Image credits: Getty
Hindi

देश का सबसे महंगा तलाक

गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक के मामले के सेटलमेंट को लेकर काफी बड़ी डिमांड कर दी है। कहा जा रहा है कि अगर जानकारी सही हुई तो यह देश का सबसे महंगा तलाक होगा।

Image credits: Getty
Hindi

नवाज मोदी की डिमांड क्या है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीवी ने गौतम सिंघानिया से फैमिली सेटलमेंट के लिए उनकी कुल नेटवर्थ का 75% हिस्सा मांग लिया है। उन्होंने बेटियों निहारिका और निसा के लिए यह मांग की है।

Image credits: Getty
Hindi

बीवी की मांग मान गए गौतम सिंघानिया?

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि अरबपति गौतम सिंघानिया पत्नी की इस मांग से काफी हद तक सहमत हो गए हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो दोनों का डिवोर्स जल्द हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए है। इस हिसाब से पत्नी नवाज मोदी ने उनसे 8,250 करोड़ रुपए की मांग की है।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम सिंघानिया की रईसी

गौतम सिंघानिया देश के पुराने उद्योगपतियों के घराने से आते हैं। वर्तमान में रेमंड ग्रुप के एमडी और चेयरमैन हैं। उनके पास मुंबई में मुकेश अंबानी के बाद दूसरा सबसे महंगा घर है।

Image credits: Social media
Hindi

अभी देश का सबसे महंगा तलाक

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक अभी सबसे महंगा माना जाता है। एलिमनी के तौर पर ऋतिक रोशन को 400 करोड़ देने पड़े थे। अब रेमंड मालिक का तलाक कई गुना महंगा होने जा रहा है।

Image credits: our own

World Cup फाइनल के महंगे टिकट के बाद अब रुला रहा फ्लाइट का किराया

हर महीने कितना कमाते हैं रोहित शर्मा, कहां-कहां कर रखा है इनवेस्टमेंट?

छठ महापर्व के अंतिम दिन ठहरा सोना, जानें आज क्या चल रहा गोल्ड रेट

इजराइल के चक्कर में हो गया इस मुस्लिम देश के जहाज का अपहरण