इजराइल के चक्कर में हो गया इस मुस्लिम देश के जहाज का अपहरण
Business News Nov 19 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में किया जहाज का अपहरण
इजराइल के चक्कर में हूती विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में एक जहाज का अपहरण कर लिया। इस जहाज में 22 लोग सवार थे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल का जहाज समझकर हूती विद्रोहियों ने किया कब्जा
हूती विद्रोहियों ने जहाज को इजराइल का समझकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन इजराइल का कहना है कि ये जहाज उसका है ही नहीं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल बोला- हमारा जहाज नहीं
इजराइल का दावा है कि हूती विद्रोहियों ने उसका नहीं बल्कि इस्लामिक देश तुर्की के जहाज का अपहरण कर लिया है।
Image credits: Getty
Hindi
जहाज में एक भी इजराइली नागरिक नहीं
इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने जिस जहाज का अपहरण किया है, उसमें एक भी इजरायली नहीं है। यह जहाज तुर्की का है, जो कि भारत जा रहा था।
Image credits: Getty
Hindi
जिस जहाज का अपहरण हुआ उसका नाम गैलेक्सी लीडर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जहाज का नाम गैलेक्सी लीडर है। यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायली जहाजों को लेकर पहले ही धमकी दी थी कि वो उसके जहाज का अपहरण करेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के झंडे वाले जहाजों पर करेंगे हमला
हूती विद्रोहियों ने धमकी देते हुए कहा था कि जिस भी जहाज पर इजरायल का झंडा दिखगा वो हमला करेंगे। हूती ने कहा था कि ऐसे जहाजों पर काम करने वाले अपने लोगों को वापस बुला लें।
Image credits: Getty
Hindi
7 अक्टूबर से हुई हमास-इजराइल जंग की शुरुआत
बता दें कि इजराइल-हमास जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को उस वक्त हुई थी, जब हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसकर 250 लोगों पर गोलियां बरसाईं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 12 हजार से ज्यादा मौतें
बाद में इजराइल ने जवाबी हमला शुरू किया और गाजा में हमास के कई ठिकानों को ढहा दिया। इस जंग में अब तक 12000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।