वर्ल्ड कप में 10 मैचों में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली नहीं अब 6 मैचों में 23 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी कई बड़ी कंपनियों के पोस्टर बॉय बन गए हैं।
कई बड़े ब्रांड्स मोहम्मद शमी को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाना चाहती हैं। उनकी यह डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। कंपनियां शमी को इसके लिए अच्छे खासे पैसा भी ऑफर कर रही हैं।
इस वर्ल्ड कप के दौरान शमी की एंडोर्समेंट फीस में 100% यानी दोगुनी बढ़ चुकी है। उन पर लगातार पैसों की झमाझम बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में उनकी फीस और बढ़ सकती है।
कोलकाता बेस्ड एथलीट-स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी फ्लेयर मीडिया के फाउंडर सौरजित चटर्जी ने बताया कि न्यूट्रिशन, हेल्थ, बेवरेजेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेडफोन जैसी कंपनियां शमी पर फिदा हैं।
कुछ कंपनियां जल्द ही शमी को ब्रांड एंबेसडर बना सकती हैं। उनकी डिमांड लगातार बढ़ी है। ये एनुअल ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया कोलैबोरेशन, वर्ल्ड कप बाद फिजिकल अपीरियंस के लिए है।
इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार, कुछ दिनों में शमी की एंडोर्समेंट फीस 100 फीसदी तक बढ़ गया है। पहले प्रति डील 40 से 50 लाख रुपए उनकी फीस थी, जो वर्ल्ड कप में 1 करोड़ हो गई है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले शमी स्पोर्ट्सवियर फर्म प्यूमा, हेल एनर्जी ड्रिंक और विजन 11 फैंटेसी ऐप से जुड़े हुए हैं। उनकी परफॉर्मेंस के बाद इन कंपनियों को काफी बड़ा फायदा हो रहा है।
वर्ल्ड कप में पहले चार मैचों में प्लेइंग 11 से शमी बाहर थे लेकिन बाद के 6 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को आउट किया था।