Hindi

₹100 में बन जाते हैं Zara, अरमानी जैसे ब्रांडेड कपड़े,फिर महंगे क्यों?

Hindi

कहां बनते हैं ब्रांडेड कपड़े

आजकल ब्रांडेड कपड़े पहनने का ट्रेंड चल रहा है। हर कोई अपना स्टेटस मेंटेन करने महंगे से महंगा कपड़ा खरीदता है। ये सभी महंगे और ब्रांडेड कपड़े पड़ोसी देश बांग्लादेश में बनते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कितने कपड़े में बनते हैं ब्रांडेड कपड़े

बांग्लादेश के कारीगर भारत जैसे देशों में 1,000 रुपए में बनने वाले कपड़े को सिर्फ 100 रुपए में ही तैयार कर देते हैं। दुनिया के बड़े से बड़े ब्रांड उन्हीं से अपना कपड़ा बनवाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बांग्लादेश में कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब

बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है। 4,000 से ज्यादा रेडीमेड कपड़े के कारखाने हैं। 40 लाख से ज्यादा कारीगर वहां कपड़े तैयार करते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बांग्लादेश में किन ब्रांड्स के कपड़े बनते हैं

बांग्लादेश में टॉमी हिलफिगर, कैप, केल्विन क्लेन, H&M, जियोर्जियो अरमानी, राल्फ लॉरेन, ह्यूगो बॉस, जारा, मैंगो और आउटलेट्स बीडी जैसे ब्रांड्स अपने कपड़े तैयार करवाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बांग्लादेश में क्यों बनते हैं ब्रांडेड कपड़े

कम कीमत की वजह से दुनियाभर के ब्रांड्स बांग्लादेश में कपड़े बनवाते हैं। वहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को कम मेहनताना दिया जाता है, उन्हें कपड़े बनाने में महारत है।

Image credits: Pexels
Hindi

बांग्लादेश में कितने टी-शर्ट बनते हैं

ढाका, चटगांव और बांग्लादेश के कई शहरों में 5,500 से ज्यादा कारखानों में हर दिन 1.25 लाख से ज्यादा टी-शर्ट बनाए जाते हैं। वह दुनिया के रेडीमेड कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।

Image credits: Pexels
Hindi

बांग्लादेश में कौन-कौन से कपड़े बनते हैं

बांग्लादेश फैशन ब्रांड निर्यातक में चीन के बाद दूसरे नंबर पर आता है। वहां पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टी-शर्ट, स्वेटर, पतलून और शर्ट जैसे कई कपड़े बनाए जाते हैं।

Image Credits: Pexels