आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पीएम मोदी भी इस मैच को देखने जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में शामिल सभी टीमों को आईसीसी पैसे देगी। सभी टीमों को उसके परफॉर्मेंस के हिसाब से क्रिकेट बोर्ड पैसा ददेगा। सेमीफाइन में जाने वाली टीम को अलग प्राइज मनी मिलेगी।
ICC की तरफ से 2023 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करीब 33 करोड़ 17 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस प्राइज मनी की घोषणा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कर दी गई थी।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने वाली टीम को विनर से करीब आधी प्राइस मनी यानी 16 करोड़ 58 लाख रुपए मिलेंगे।
आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली हर टीम को पैसा दिया जाएगा। ग्रुप स्टेज बाद बाहर होने वाली टीम को क्रिकेट बोर्ड 1 लाख डॉलर देगी।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के हर मैच में विनर टीम को उस मैच के लिए अतिरिक्त 40,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपए दिए जाएंगे।
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों यानी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों को एक समान 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.63 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की नॉकआउट में अपना जगह न बना पाने वाली टीमों को आईसीसी 100,000 अमेरिकी डॉलर देगी।