Ambani ने दिवाली पर मेहमानों को दिए खास तोहफे, जानें बॉक्स में क्या?
Business News Nov 16 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
अंबानी फैमिली ने मेहमानों को दिया खास गिफ्ट बॉक्स
अंबानी फैमिली (Ambani Family) ने दिवाली के मौके पर अपने मेहमानों को खास तोहफे दिए।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी परिवार के गिफ्ट बॉक्स में हैंडीक्रॉफ्ट से बने आइटम
अंबानी परिवार ने मेहमानों को एक अमेजिंग गिफ्ट बॉक्स दिया, जिसमें हैंडीक्राफ्ट से बने गिफ्ट आइटम्स थे।
Image credits: Social media
Hindi
सभी प्रोडक्ट्स 'स्वदेश फ्लैगशिप' के तहत बनाए गए
अंबानी फैमिली ने मेहमानों को जो दिवाली गिफ्ट दिया उसमें सभी प्रोडक्ट्स उनके 'स्वदेश फ्लैगशिप' के तहत बनाए गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
गिफ्ट में अंबानी फैमिली के बच्चों और नाती-पोतों के नाम
अंबानी फैमिली ने मेहमानों को जो गिफ्ट दिया उसमें नीता-मुकेश अंबानी के बच्चों और नाती-पोतों के नामों का जिक्र था।
Image credits: Social media
Hindi
'स्वदेश' के तहत बनने वाले प्रोडक्ट्स की डिटेल्स
इसके अलावा इस गिफ्ट बॉक्स में एक कार्ड था, जिसमें 'स्वदेश' के तहत बनने वाले प्रोडक्ट्स की डिटेल्स दी गई है।
Image credits: Social media
Hindi
केरल की खास कसावु साड़ी
इसके अलावा बॉक्स में केरल की मशहूर कसावु साड़ी भी थी, जिसे स्थानीय कारीगरों ने अपने हाथों से बुना है।
Image credits: Social media
Hindi
'रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि' द्वारा बनाया गया हैंडमेड दीया
इसके अलावा बॉक्स में अगरबत्तियां और 'रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि' द्वारा बनाया गया एक हैंडमेड दीया भी था। इसके अलावा अंबानी के गिफ्ट बॉक्स में ड्राय फ्रूट्स से भरी एक पोटली भी थी।