Business News

सुब्रत रॉय पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में अखिलेश यादव समेत कई VIP

Image credits: Our own

सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार

सहारा के चेयरपर्सन सुब्रत रॉय का गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। 16 साल के पोते हिमांक ने उन्हें मुखाग्नि दी। हिमांक सुब्रत के छोटे बेटे सीमांतो के बेटे हैं।

Image credits: Our own

सुब्रत रॉय की अंतिम यात्रा में VVIP

गुरुवार को सहारा प्रमुख की अंतिम यात्रा लखनऊ के सहारा शहर से बैकुंठ धाम के लिए निकली। इस दौरान अखिलेश यादव, प्रमोद तिवारी और राज बब्बर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Image credits: Our own

फिल्मी सितारों का जमावड़ा

सुब्रत रॉय के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हुईं। सोनू निगम, बोनी कपूर और अनूप सोनी जैसे सितारें लखनऊ में नजर आए।

Image credits: Our own

सहारा प्रमुख का अंतिम दर्शन

गुरुवार को धनराज पिल्लै, जूही बब्बर, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, जगदीश गांधी जैसे कई लोग सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्हें याद कर भावुक दिखाई दिए।

Image credits: Our own

सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में धनंजय सिंह

सुब्रत रॉय केअंतिम दर्शन के लिए सहारा शहर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी पहुंचे। उन्होंने सुब्रत रॉय को अच्छा मित्र बताया और कहा हमेशा एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल रहे।

Image credits: Our own

पत्नी-बेटों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार

सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में पत्नी स्वप्ना रॉय, बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो नहीं शामिल हो सके। तीनों अभी विदेश में हैं। फैमिली के कुछ लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया

Image credits: Our own

सहारा शहर से बैकुंठ धाम तक भीड़

जब सहाराश्री की अंतिम यात्रा निकली तो लखनऊ की सड़कें पट गईं। हर तरह उनके चाहने वालों का हुजूम नजर आया। सहारा शहर से लेकर बैकुंठधाम तक रास्ता लोगों से पटा रहा।

Image credits: Our own

गोमती नगर आवास में अंतिम विदाई

इससे पहले बुधवार को सुब्रत रॉय का पार्थिव देह गोमतीनगर स्थित सहारा शहर उनके आवास लाया गया। जहां भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच लोगों ने अंतिम दर्शन किए और अंतिम विदाई दी।

Image credits: Our own

नम हो गई चाहने वालों की आंख

सुब्रत रॉय की अंत्येष्टि के लिए उनका पार्थिव देह सहारा शहर से गुरुवार दोपहर दो बजे रवाना हुआ। उनके चाहने वालों और सहारा परिवार के कर्मचारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

Image credits: Our own