Business News

हमास चीफ के घर इजराइल ने बरसाए बम, Gaza में 11500 से ज्यादा मौतें

Image credits: Getty

हमास-इजराइल जंग का 41वां दिन

इजराइल-हमास युद्ध को 41 दिन हो चुके हैं। इसी बीच, इजराइली सेना ने हमास चीफ इस्माइल हानिया के घर पर फाइटर जेट से हमला बोला है।

Image credits: Getty

Gaza के अल-शिफा अस्पताल में इजराइल सेना का ऑपरेशन जारी

दूसरी ओर, इजराइली सेना का गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। इजराइल सेना का कहना है कि उन्हें अस्पताल में हमास के हथियार और खुफिया सामान मिला है।

Image credits: Getty

अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर

इजराइल डिफेंस फोर्स का दावा है कि इसी अस्पताल के नीचे हमास ने अपना हेडक्वार्टर बना रखा है। इतना ही नहीं, हमास ने कई हथियार और ग्रेनेड MRI मशीनों के पास छिपा रखे थे।

Image credits: Getty

लोगों को ह्यूमन शील्ड बनाने के लिए अस्पताल के नीचे बनाया ठिकाना

IDF का कहना है कि हमास ने जानबूझकर अस्पताल के नीचे ठिकाना बनाया है, ताकि वो बीमार लोगों को ह्यूमन शील्ड बना सके। अस्पताल के नीचे हमास का ठिकाना होने से एक्शन में दिक्कत आ रही है।

Image credits: Getty

बाइडेन बोले- हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगा इजराइल

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ये युद्ध अब तभी खत्म होगा, जब हमास जैसे आतंकी संगठन दोबारा कभी इजराइल पर हमला करने के काबिल नहीं बचेंगे।

Image credits: Getty

तुर्की ने इजराइल को बताया आतंकी देश

तुर्की ने इजराइल को आतंकी देश बताते हुए कहा- हमास आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- गाजा में तबाही के लिए जिम्मेदार इजराइली नेताओं को कटघरे में खड़ा करेंगे।

Image credits: Getty

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने तुर्की को दिया करारा जवाब

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने एर्दोगन को जवाब देते हुए कहा- हम उस आदमी से नैतिकता का पाठ नहीं सीखना चाहते, जो खुद मानवाधिकारों के उल्लंघन में शामिल है।

Image credits: Getty

तुर्की पहले अपने गिरेबां में झांके

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा- एर्दोगन पहले अपने गिरेबां में झांकें। इजराइल जो भी कर रहा है, वो अपनी सुरक्षा में है। हमास आतंकी संगठन है, जिसे तुर्की पनाह देता है।

Image credits: Getty