इजराइल-हमास युद्ध को 41 दिन हो चुके हैं। इसी बीच, इजराइली सेना ने हमास चीफ इस्माइल हानिया के घर पर फाइटर जेट से हमला बोला है।
दूसरी ओर, इजराइली सेना का गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। इजराइल सेना का कहना है कि उन्हें अस्पताल में हमास के हथियार और खुफिया सामान मिला है।
इजराइल डिफेंस फोर्स का दावा है कि इसी अस्पताल के नीचे हमास ने अपना हेडक्वार्टर बना रखा है। इतना ही नहीं, हमास ने कई हथियार और ग्रेनेड MRI मशीनों के पास छिपा रखे थे।
IDF का कहना है कि हमास ने जानबूझकर अस्पताल के नीचे ठिकाना बनाया है, ताकि वो बीमार लोगों को ह्यूमन शील्ड बना सके। अस्पताल के नीचे हमास का ठिकाना होने से एक्शन में दिक्कत आ रही है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ये युद्ध अब तभी खत्म होगा, जब हमास जैसे आतंकी संगठन दोबारा कभी इजराइल पर हमला करने के काबिल नहीं बचेंगे।
तुर्की ने इजराइल को आतंकी देश बताते हुए कहा- हमास आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- गाजा में तबाही के लिए जिम्मेदार इजराइली नेताओं को कटघरे में खड़ा करेंगे।
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने एर्दोगन को जवाब देते हुए कहा- हम उस आदमी से नैतिकता का पाठ नहीं सीखना चाहते, जो खुद मानवाधिकारों के उल्लंघन में शामिल है।
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा- एर्दोगन पहले अपने गिरेबां में झांकें। इजराइल जो भी कर रहा है, वो अपनी सुरक्षा में है। हमास आतंकी संगठन है, जिसे तुर्की पनाह देता है।