Hindi

छठ पर जाना है घर और नहीं मिल रही सीट, इस ट्रिक से पाएं कन्फर्म टिकट?

Hindi

छठ पूजा पर भारी भीड़ के चलते रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा पर भारी भीड़ के चलते रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, लेकिन इनमें भी काफी भीड़ है। यहां तक कि तत्काल में भी टिकट पाना मुश्किल है।

Image credits: Social media
Hindi

तत्काल विंडो खुलते ही फुल हो जाते हैं टिकट

तत्काल विंडो खुलते ही फुल हो जाती है और कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। लेकिन आप एक शॉर्टकट ट्रिक अपनाकर चुटकियों में कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

IRCTC की मास्टर लिस्ट की मदद से बुक करें टिकट

जी हां, IRCTC की मास्टर लिस्ट (IRCTC Master List) की मदद से आप तत्काल बुकिंग के दौरान आसानी से कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Image credits: irctc
Hindi

अपनी और अपने को-पैसेंजर्स की डिटेल्स करें सेव

आपके IRCTC के अकाउंट में एक मास्टर लिस्ट होती है, जिसमें आप अपनी और अपने को-पैसेंजर्स की सारी डिटेल्स पहले ही भरकर सेव कर लेते हैं।

Image credits: irctc
Hindi

तत्काल बुकिंग के वक्त यात्रियों के नाम सिलेक्ट कर करें पेमेंट

इसके बाद आप जब भी तत्काल बुकिंग करते हैं तो उस दौरान आपको केवल यात्रियों के नाम सिलेक्ट करने होते हैं। साथ ही सीट सिलेक्शन करते हुए आप फौरन पेमेंट कर सकते हैं।

Image credits: irctc
Hindi

अब तत्काल में भी कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद ज्यादा

ऐसे में आपको तत्काल विंडो पर भी कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि ज्यादातर लोगों को समय जानकारी भरने में ही चला जाता है और तब तक सीटें फुल हो जाती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मास्टर लिस्ट के लिए सबसे पहले IRCTC में लॉगिन करें

मास्टर लिस्ट का उपयोग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर अपना अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद My Account सेक्शन में आपको मास्टर लिस्ट बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अपनी व को-पैसेंजर की सारी डिटेल्स भरें

यहां आप Add/Modify Master List या Add Passenger पर क्लिक करते हुए अपनी व को-पैसेंजर की सारी डिटेल्स भरके सेव करके रख लें।

Image credits: Social media
Hindi

My Saved Passenger List में जाकर खुलेगी मास्टर लिस्ट

इसके बाद आप जब भी टिकट बुक करेंगे तो बुकिंग विंडो में लेफ्ट साइड पर आपको My Saved Passenger List लिखा दिखेगा। इसे क्लिक करते ही मास्टर लिस्ट दिखाई देगी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

यात्री का नाम सिलेक्ट कर फटाफट करें पेमेंट

यहां से आप बुकिंग के दौरान जिस भी यात्री का नाम सिलेक्ट करना चाहते हैं उसके नाम के चेकबॉक्स पर क्लिक कर तुरंत बुकिंग कर कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।

Image credits: Social media

Sahara के निधन से क्या डूब जाएगा लोगों का पैसा, जानें अब क्या होगा?

इतना आलीशान है सुब्रत रॉय सहारा का घर, देखें इनसाइड Photos

पोस्ट ऑफिस की गजब की स्कीम : एक बार पैसा लगाएं, ब्याज से लाखों कमाएं

स्कूटर पर नमकीन बेचने वाले सुब्रत रॉय कैसे बने सहारा श्री? जानें कहानी