Hindi

Sahara के निधन से क्या डूब जाएगा लोगों का पैसा, जानें अब क्या होगा?

Hindi

अब क्या होगा सहारा के निवेशकों का?

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा के निधन के बाद हर एक निवेशक के मन में एक ही सवाल है कि अब हमारे पैसों का क्या होगा?

Image credits: Social media
Hindi

पोर्टल के जरिए ही वापस मिलेगा निवेशकों का पैसा

सहारा में फंसा लोगों का पैसा दिलाने के लिए केंद्र ने 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। ऐसे में सहारा के निधन के बाद भी पोर्टल के जरिए निवेशकों का पैसा वापस मिलेगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

6 अगस्त, 2023 को पहली किस्त हो चुकी जारी

इस पोर्टल के जरिए गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों को 6 अगस्त, 2023 को पहली किस्त भी जारी कर दी है। CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए अब तक लाखों एप्लिकेशन फाइल हो चुकी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फिलहाल सहारा की 4 स्कीम्स में फंसा पैसा ही मिलेगा

फिलहाल सहारा की 4 स्कीम्स में फंसा पैसा लौटाया जा रहा है। ये सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज, हमारा इंडिया क्रेडिट, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे पहले CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर जाएं

ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले http://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।

Image credits: freepik
Hindi

आधार नंबर और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें

फिर आधार नंबर और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करें।

Image credits: freepik
Hindi

जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें। दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डाल कर OTP सबमिट करें।

Image credits: freepik
Hindi

शर्तें देखने के बाद 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें

नियम व शर्तें देखने के बाद 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

दावा अनुरोध फॉर्म भरें

अब जमा प्रमाण-पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें। सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें।

Image credits: freepik
Hindi

दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN कार्ड की डिटेल्स दें

दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN कार्ड की डिटेल्स भरें। वैरिफिकेशन करें और इसके बाद दावा फॉर्म डाउनलोड कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

अब दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें

अब इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। इसके बाद इस दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें। सक्सेसफुल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज आएगा।

Image credits: freepik
Hindi

दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर पैसा खाते में आएगा

इस दावे को सहारा सोसायटी 30 दिन के भीतर वेरिफाई करेगी। दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर आपकी रकम सीधे खाते में आएगी।

Image Credits: Wikipedia