टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होगा। निवेशकों के लिए ये 3 दिन यानी 24 नवंबर तक खुला रहेगा।
Tata Technologies के IPO की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5 दिसंबर, 2023 को होगी।
Tata Technologies का ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसके तहत कंपनी 6.08 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी।
चार महीने पहले ही Tata Technologies को IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिली है।
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अभी IPO का प्राइस बैंड और लॉट लाइज फिक्स नहीं किया है। जल्द ही कंपनी इस पर फैसला ले सकती है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड टाटा मोटर्स की ही सब्सिडियरी है। टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद कोई IPO लेकर आ रहा है। इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था।
टाटा टेक्नोलॉजीज में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी का हेडक्वार्टर पुणे में है। इसके अलावा गुड़गांव, बेंगलुरु, ठाणे और चेन्नई में भी ऑफिस हैं।