Hindi

कौन हैं गौतम सिंघानिया जिनके पास Ambani के बाद दूसरा सबसे महंगा घर

Hindi

पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की वजह से चर्चा में हैं गौतम सिंघानिया

भारत के मशहूर फैब्रिक ब्रांड रेमंड्स (Raymond's) के प्रमुख गौतम सिंघानिया इस वक्त पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की वजह से सुर्खियों में हैं।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम सिंघानिया की पत्नी के वीडियो ने मचाया तहलका

गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जो दिवाली पार्टी के दौरान का है। ये पार्टी गौतम सिंघानिया ने अपने घर जेके ग्राम पर रखी थी।

Image credits: Hamara Photos
Hindi

नवाज मोदी को पति की दिवाली पार्टी में जाने से रोका

इस पार्टी में नवाज मोदी को भी इनवाइट किया गया था, लेकिन जब वो मेनगेट पर पहुंचीं तो उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। वो घंटों घर के मेन गेट के बाहर ही जमीन पर बैठी रहीं।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी के बाद देश के दूसरे सबसे महंगे घर के मालिक हैं गौतम सिंघानिया

बता दें कि गौतम सिंघानिया भारत के मशहूर उद्योगपति हैं। उनका घर 'JK हाउस' मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' के बाद देश का दूसरा सबसे महंगा घर है।

Image credits: Social media
Hindi

'JK हाउस' की कीमत 6000 करोड़ रुपए

गौतम सिंघानिया के आलीशान घर 'JK हाउस' की कीमत 6000 करोड़ रुपए है। एंटीलिया के बाद ये देश का दूसरा सबसे महंगा घर है। एंटीलिया की कीमत 12,000 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

16,000 वर्गफीट में फैला है गौतम सिंघानिया का घर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम सिंघानिया का घर 'JK हाउस' 16,000 वर्गफीट में फैला है। 30 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग में स्पा, हेलीपैड और स्विमिंग पूल भी मौजूद हैं।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम सिंघानिया के जेके हाउस में एक प्राइवेट म्यूजियम

गौतम सिंघानिया के जेके हाउस में एक प्राइवेट म्यूजियम भी है, जिसमें उनके खानदान की सदियों पुराने कपड़ा बिजनेस से जुड़ी यादों को इकट्ठा किया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम सिंघानिया के घर में 5 फ्लोर सिर्फ पार्किंग के लिए

गौतम सिंघानिया के घर में 5 फ्लोर तो सिर्फ उनकी कार पार्किंग के लिए रिजर्व रखे गए हैं। गौतम सिंघानिया को उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

कई लग्जरी कारों के मालिक हैं गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया के पास लेम्बोर्गिनी गैलार्डो एलपी570 सुपरलेगेरा, लोटस एलिस कन्वर्टिबल, निसान स्काईलाइन GTR, होंडा S2000, फेरारी 458 इटालिया और ऑडी Q7 जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2 बेटियों के पिता हैं गौतम सिंघानिया

9 सितंबर, 1965 को एक मारवाड़ी बिजनेस फैमिली में जन्मे गौतम सिंघानिया अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां हैं। इनके नाम निहारिका और निसा हैं।

Image credits: Social media

विदेशी कारोबारियों ने बढ़ाई चीन की चिंता, इस कदम से टेंशन में ड्रैगन

PM Kisan का पैसा आया या नहीं? जानें कैसे चेक करें अपना बैलेंस

गोवर्धन पूजा वाले दिन भी सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 शहरों में गोल्ड रेट

शेयर मार्केट गिरे तो गिरे नहीं होगा घाटा, जानें मुनाफा कमाने का मंत्र