Hindi

शेयर मार्केट गिरे तो गिरे नहीं होगा घाटा, जानें मुनाफा कमाने का मंत्र

Hindi

शेयर बाजार में कैसे कमाए प्रॉफिट

BlackRock Inc. के फाउंडर लैरी फिंक ने माना, दुनिया कुछ दशकों से सबसे खतरनाक मोड़ से गुजर रही है। बाजार में पैसा लगाने वालों को इस अस्थिरता में नुकसान से बचने कुछ उपाय करने चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

पैसा बचाने के टिप्स

दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफे के निवेश मंत्र नुकसान से बचाने में काम आ सकते हैं। उनके इक्विटी मार्केट के लंबे अनुभव के अनुसार मंदी से बचने कई मूल मंत्र बताए हैं जो घाटा नहीं होने देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

1. लंबी अवधि के निवेश पर फोकस

शेयर बाजार में को लेकर कहा जाता है कि यहां पैसा शेयर खरीदने-बेचने में नहीं इंतजार से बनता है। वॉरेन बफे भी इसे मानते हैं। वे लॉन्‍ग टर्म इनवेस्टमेंट की सलाह देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2. मार्केट की अस्थिरता से घबराएं नहीं

वॉरेन बफेट शेयर बाजार की अस्थिरता से घबराने से बचने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि मार्केट वोलैटिलिटी से घबराएं नहीं बल्कि शांत रहकर लॉन्‍ग टर्म टार्गेट पर फोकस करें।

Image credits: Getty
Hindi

3. फंडामेंटल देखकर लगाएं पैसा

वॉरेन बफेट मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में पैसा लगाने की सलाह देते हैं। वे ऐसी कंपनियों में लंबे समय के लिए निवेश करने को कहते हैं क्योंकि उनका मैनेजमेंट योग्य लोग संभालते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

4. डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो रखें

वॉरेन बफेट कहते हैं कि अपना पैसा कभी भी एक जगह न लगाएं। अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करके जोखिम कम कर सकते हैं। एक ही एसेट में निवेश रिटर्न की गारंटी कभी नहीं देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

5. प्रोडक्टिव एसेट्स में लगाएं पैसा

वॉरेन बफे प्रोडक्टिव एसेट्स जैसे रियल एस्टेट, गुड्स एंड सर्विस प्रोडक्शन बिजनेस, जमीन में निवेश करने की सलाह देते हैं। क्योंकि ये कैशफ्लो जेनरेट करते हैं और घाटा नहीं होता है।

Image credits: Getty

दुनिया में हर जगह बढ़ रही भारतीय कामगारों की मांग, जानें मुख्य कारण

दिवाली बाद सोमवती अमावस्या पर ठहरा सोना, जानिए 13 नवंबर का गोल्ड रेट

कौन हैं भक्ति मोदी, जिन्हें अंबानी की कंपनी में मिला बड़ा रोल

कामकाज छोड़ इस मछली को ढूंढ रहे पाकिस्तानी, वजह हैरान कर देगी