BlackRock Inc. के फाउंडर लैरी फिंक ने माना, दुनिया कुछ दशकों से सबसे खतरनाक मोड़ से गुजर रही है। बाजार में पैसा लगाने वालों को इस अस्थिरता में नुकसान से बचने कुछ उपाय करने चाहिए।
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे के निवेश मंत्र नुकसान से बचाने में काम आ सकते हैं। उनके इक्विटी मार्केट के लंबे अनुभव के अनुसार मंदी से बचने कई मूल मंत्र बताए हैं जो घाटा नहीं होने देंगे।
शेयर बाजार में को लेकर कहा जाता है कि यहां पैसा शेयर खरीदने-बेचने में नहीं इंतजार से बनता है। वॉरेन बफे भी इसे मानते हैं। वे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की सलाह देते हैं।
वॉरेन बफेट शेयर बाजार की अस्थिरता से घबराने से बचने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि मार्केट वोलैटिलिटी से घबराएं नहीं बल्कि शांत रहकर लॉन्ग टर्म टार्गेट पर फोकस करें।
वॉरेन बफेट मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में पैसा लगाने की सलाह देते हैं। वे ऐसी कंपनियों में लंबे समय के लिए निवेश करने को कहते हैं क्योंकि उनका मैनेजमेंट योग्य लोग संभालते हैं।
वॉरेन बफेट कहते हैं कि अपना पैसा कभी भी एक जगह न लगाएं। अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करके जोखिम कम कर सकते हैं। एक ही एसेट में निवेश रिटर्न की गारंटी कभी नहीं देते हैं।
वॉरेन बफे प्रोडक्टिव एसेट्स जैसे रियल एस्टेट, गुड्स एंड सर्विस प्रोडक्शन बिजनेस, जमीन में निवेश करने की सलाह देते हैं। क्योंकि ये कैशफ्लो जेनरेट करते हैं और घाटा नहीं होता है।