Business News

छठ पूजा पर UP-बिहार के लिए 32 स्पेशल ट्रेन, जानें कब-कब चलेंगी

Image credits: Social media

1- ट्रेन नंबर 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल

ये ट्रेन 13 और 15 नवंबर को पुरी से रात 11.30 पर चलेगी। अगले दिन दोपहर 2.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 14 और 16 नवंबर को पटना से शाम 6 बजे चलअगले दिन सुबह 8.45 बजे पुरी पहुंचेगी।

Image credits: Social media

2- ट्रेन नंबर 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल

13, 20 और 27 नवंबर को डिब्रूगढ़ से 7.55 बजे चल बुधवार को सुबह 7.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 15, 22 और 29 को गोरखपुर से शाम 3 बजे चल अगले दिन दोपहर 3.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

Image credits: Social media

3- ट्रेन नंबर 09196 समस्तीपुर-उधना (वन-वे) छठ स्पेशल

ये गाड़ी 15 नवंबर को समस्तीपुर से सुबह 11.30 बजे चलकर अगले दिन रात 11 बजे उधना (सूरत) पहुंचेगी।

Image credits: Social media

4- ट्रेन नंबर 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

ये गाड़ी 14 नवंबर को दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

Image credits: Social media

5- ट्रेन नंबर 01107/01108 CSMT-दानापुर-CSMT स्पेशल

मुंबई से 18 व 25 नवंबर को सुबह 11.5 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 2 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 19 व 26 नवंबर को शाम साढ़े 4 बजे दानापुर से चल अगले दिन रात 11.15 मुंबई पहुंचेगी।

Image credits: Social media

6- 01485 CSMT-दानापुर वन-वे स्पेशल

मुंबई से 14 नवंबर को रात 11.55 बजे चल 16 की सुबह 7 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1-1, शयनयान श्रेणी के 7 और जनरल के 8 कोच होंगे।

Image credits: Social media

7- 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल

14 नवंबर को शाम 7.55 पर पुणे से चलअगले दिन 4.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी मं दानापुर से 15 नवंबर को 06.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.35 पर पुणे पहुंचेगी।

Image credits: Social media

8- 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर स्पेशल

21 नवंबर से 9 दिसंबर तक हर मंगलवार-शनिवार राजगीर से रात 8 बजे चलेगी। वापसी में, 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर बुधवार-रविवार आनंद विहार से रात 11.30 पर चलेगी।

Image credits: Social media

9- 03309 धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल (वन-वे)

ये गाड़ी नवंबर को धनबाद से सुबह 6.00 बजे खुलकर 23 नवंबर को सुबह 10.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे।

Image credits: Social media

10- 06059/06060 कोयम्बटूर-बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल

14 व 21 नवंबर को कोयम्बटूर से सुबह 11.50 बजे चल 1 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 16 और 23 नवंबर को गुरुवार को बरौनी से रात 11.45 बजे चलकर रात 2.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।

Image credits: Social media

11- 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल

ये गाड़ी 16 नवंबर को जयपुर से सुबह 9.15 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 20 नवंबर को जोगबनी से रात 8 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.15 पर जयपुर पहुंचेगी।

Image credits: Social media

12- 04639/04640 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कटिहार स्पेशल

ये गाड़ी 15 नवंबर को कटरा से रात साढ़े 9 बजे खुलकर 17 नवंब को सुबह 9.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में उसी दिन कटिहार से 11 बजे खुलकर अगले दिन रात 11 बजे कटरा पहुंचेगी।

Image credits: Social media

13- 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर स्पेशल

16 नवंबर को अमृतसर से सुबह 8.10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.15 पर दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में उसी 17 नवंबर को दरभंगा से शाम 5 बजे खुलकर 19 नवंबर को रात 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

Image credits: Social media

14- 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल

ये गाड़ी 16 नवंबर को यशवंतपुर से सुबह 7.30 बजे खुलकर 18 नवंबर को 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर से शाम 3.30 बजे चल कर शुक्रवार को शाम 7 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

Image credits: Social media

15- 06227/06228 बेंगलुरू-बरौनी-बेंगलुरू स्पेशल

ये गाड़ी 15 नवंबर को बेंगलुरु से शाम 4.35 बजे खुलकर 17 नवंब को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 21 नवंबर को बरौनी से दोपहर 1 बजे खुलकर गुरुवार को शाम 5.15 पर बेंगलुरु पहुंचेगी।

Image credits: Social media

16- 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल

ये गाड़ी 15 नवंबर बुधवार को मैसूर से शाम 5 बजे खुलकर शुक्रवार को रात 11.50 पर रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 20 नवंबर को रक्सौल से सुबह 8 बजे चलकर रात 9.40 पर मैसूर पहुंचेगी।

Image credits: Social media