Hindi

SBI कस्टमर न करें ये गलती, वरना खाली हो जाएगा खाता, मलते रह जाएंगे हाथ

Hindi

SBI का अलर्ट

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने 50 करोड़ कस्टमर्स को अलर्ट जारी कर कहा है कि कई कस्टमर को अकाउंट बंद होने के फर्जी मैसेज मिल रहे हैं। एसबीआई ने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा है।

Image credits: Getty
Hindi

फर्जी मैसेज से सावधान रहें- SBI

एसबीआई की तरफ से कहा गया कि इन फर्जी मैसेज से सभी कस्टमर सावधान और सतर्क रहें। इसका जवाब न दें। ऐसे मैसेज ठग भेज रहे हैं। जवाब देने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

SBI कस्टमर्स को क्या मैसेज आ रहे

एसबीआई कस्टमर्स को जो फेक मैसेज आ रहे हैं, उसमें लिखा है- 'प्रिय SBI खाताधारक, आपका अकाउंट आज ब्लॉक हो जाएगा। कृपया PAN Card नंबर अपडेट करने लिंक पर क्लिक करें।'

Image credits: Getty
Hindi

फेक मैसेज की तुरंत रिपोर्ट करें

SBI ने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा कि बैंकिंग डिटेल्स को न ईमेल, ना ही मैसेज कहीं भी शेयर न करें। ऐसा मैसेज मिलने पर तत्काल 'report.phishing@sbi.co.in' पर शिकायत करें।

Image credits: social media
Hindi

SBI की गाइडलाइन

एसबीआई गाइडलाइन के मुताबिक, किसी के साथ अकाउंट नंबर, पासवर्ड, पिन या सीवीवी नंबर शेयर न करें। कॉल या मैसेज पर ऐसी मांग करने वालों के खिलाफ तुरंत शिकायत करें।

Image credits: social media
Hindi

SBI फेक मैसेज की शिकायत कहां करें

एसबीआई ने बताया कि ठगों के खिलाफ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कब तक करें शिकायत

अगर किसी तरह की बैंक धोखाधड़ी होती है तो उसकी 3 दिन के अंदर शिकायत करें। देरी होने पर नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी। RBI के अनुसार सूचना देने के 10 दिन में पैसे वापस आ जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

देरी से शिकायत करें तो क्या होगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नियम है कि अगर किसी तरह की बैंकिंग फ्रॉड की शिकायत कस्टमर्स 4 से 7 दिन बाद करते हैं तो कस्टमर को ही 25 हजार रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Image Credits: Getty