Business News

तय हुआ TATA के IPO का प्राइस बैंड, जानें कितने रुपए में मिलेगा 1 शेयर

Image credits: Social media

22 नवंबर को ओपन हो रहा Tata Technologies का IPO

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी ने अब इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।

Image credits: freepik

Tata Technologies IPO का प्राइस बैंड कितना?

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर है। वहीं शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की गई है।

Image credits: Social media

कब होगा Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। वहीं जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में रिफंड 1 दिसंबर, 2023 को आ जाएगा।

Image credits: freepik

इस आईपीओ से Tata Technologies 3042 करोड़ रुपए जुटाएगी

Tata Technologies के आईपीओ के जरिए कंपनी 3042.51 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ के जरिए कुल 60,850,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

Image credits: Social media

कब होगी Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग?

Tata Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर 5 दिसंबर, 2023 को होगी। ये आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

Image credits: freepik

जानें किसके लिए IPO का कितना हिस्सा रिजर्व?

आईपीओ के तहत Tata Technologies 6.08 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। IPO का 50% हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 35% रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी 15% NII के लिए रिजर्व है।

Image credits: freepik

एंकर निवेशकों के लिए 21 नवंबर को खुलेगा IPO

एंकर निवेशकों के लिए Tata Technologies का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुल जाएगा। वहीं, सामान्य निवेशकों के लिए 22 नवंबर से 24 नवंबर के बीच खुला रहेगा।

Image credits: freepik

जानें कितना है Tata Technologies आईपीओ का GMP

Tata Technologies के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं। फिलहाल इसके शेयर ग्रे मार्केट में 298 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं।

Image credits: freepik