पांच पेनी स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इनका PE रेश्यो काफी ज्यादा है, बावजूद इसके इन्होंने जमकर मुनाफा दिया है और पैसा लगाने वालों को चांदी कर दी है।
हार्मोनी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 5.29 रुपए में थे, जो बढ़कर 59.30 रुपए तक पहुंच चुके हैं। एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 966 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एस्पायर हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड के शेयर के भाव एक साल पहले 13.77 रुपए था। 16 नवंबर को बीएसई पर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 70.76 रुपए पर बंद हुए। सालभर में 413% रिटर्न दिया है।
कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 7 रुपए पर थे और आज 35.87 रुपए पर चल रहे हैं। एक साल में अपने निवेशकों को इस मल्टीबर्गर शेयर ने 412 फीसदी रिटर्न दिया है।
जीवीके पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 2.80 रुपए में थे। 16 नवंबर को 3.21 फीसदी बढ़त के साथ 11.25 रुपए पर बंद हुए। एक साल में 301 फीसदी का रिटर्न दिया है।
लांसर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 17.80 रुपए में मिल रहे थे। 16 नवंबर को बीएसई पर 40.04 रुपए पर बंद हुआ। एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।