Business News

बंपर रिटर्न देने वाले 5 पेनी स्टॉक्स, पैसा लगाने वालों की कट रही मौज !

Image credits: Freepik

पेनी स्टॉक्स ने दिए बंपर रिटर्न

पांच पेनी स्‍टॉक्‍स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इनका PE रेश्यो काफी ज्‍यादा है, बावजूद इसके इन्होंने जमकर मुनाफा दिया है और पैसा लगाने वालों को चांदी कर दी है।

Image credits: Getty

1. Harmony Capital Services Ltd

हार्मोनी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 5.29 रुपए में थे, जो बढ़कर 59.30 रुपए तक पहुंच चुके हैं। एक साल में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 966 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik

2. Espire Hospitality Ltd

एस्‍पायर हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड के शेयर के भाव एक साल पहले 13.77 रुपए था। 16 नवंबर को बीएसई पर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 70.76 रुपए पर बंद हुए। सालभर में 413% रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik

3. Caspian Corporate Services Ltd

कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 7 रुपए पर थे और आज 35.87 रुपए पर चल रहे हैं। एक साल में अपने निवेशकों को इस मल्टीबर्गर शेयर ने 412 फीसदी रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik

4. GVK Power & Infrastructure Ltd

जीवीके पॉवर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 2.80 रुपए में थे। 16 नवंबर को 3.21 फीसदी बढ़त के साथ 11.25 रुपए पर बंद हुए। एक साल में 301 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik

5. Lancor Holdings Ltd

लांसर होल्डिंग्‍स लिमिटेड के शेयर एक साल पहले 17.80 रुपए में मिल रहे थे। 16 नवंबर को बीएसई पर 40.04 रुपए पर बंद हुआ। एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

Image credits: Getty

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty