रविवार, 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगे। इस खास मौके का गवाह बनने हर कोई नरेंद्र मोदी स्टेडियम का टिकट बुक कर रहा है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इसका फायदा होटल इंडस्ट्री उठा रही है। शहर में रहना खाना सब महंगा हो गया है।
शहर में होटल के दाम अचानक से आसमान छूने लगे हैं। फाइव स्टार होटल में एक रात का किराया 2 लाख रुपए तक पहुंच गया है। कई होटल्स में रूम का किराया 5 से 7 गुना तक बढ़ गया है।
PTI ने फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी के हवाले से बताया कि विश्व कप फाइनल देखने दुबई, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका समेत देशों से लोग आ रहे हैं।
नरेंद्र सोमानी ने बताया कि अहमदाबाद में थ्री-स्टार और फाइव-स्टार होटलों में 5 हजारकमरे हैं। वहीं, पूरे गुजरात में यह संख्या 10 हजार तक है।।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कुल क्षमता 1.20 लाख से ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मैच देखने 30-40 हजार लोग बाहर से आएंगे। होटल रूम की मांग के चलते इनके दाम बढ़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में जो होटल कुछ कीमतों पर रूम देते थे। वर्ल्ड कप फाइनल में उनका किराया 50,000 से लेकर 1.25 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
सोमानी ने बताया कि होटल बुक करने से पहले लोग फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं। ऐसे में फाइव स्टार होटलों की बुकिंग साइट पर ऑनलाइन रेट 2 लाख एक रात तक पहुंच गया है।
इन होटलों में मैच की रात का ऑनलाइन टैरिफ 2 लाख रुपए से ज्यादा पहुंच गया है। होटल क्राउन जिसका किराया प्रति रात 3-4 हजार था, उनके रेट बढ़कर 20 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं.