Hindi

OMG : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले इतना महंगा हुआ अहमदाबाद, रहना-खाना महंगा

Hindi

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल 2023

रविवार, 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगे। इस खास मौके का गवाह बनने हर कोई नरेंद्र मोदी स्टेडियम का टिकट बुक कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अहमदाबाद में होटल महंगा

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इसका फायदा होटल इंडस्ट्री उठा रही है। शहर में रहना खाना सब महंगा हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अहमदाबाद में होटल रुम का किराया

शहर में होटल के दाम अचानक से आसमान छूने लगे हैं। फाइव स्टार होटल में एक रात का किराया 2 लाख रुपए तक पहुंच गया है। कई होटल्स में रूम का किराया 5 से 7 गुना तक बढ़ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अहमदाबाद में कमरे के लिए मारामारी

PTI ने फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी के हवाले से बताया कि विश्व कप फाइनल देखने दुबई, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका समेत देशों से लोग आ रहे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अहमदाबाद में कितने होटल रूम्स हैं

नरेंद्र सोमानी ने बताया कि अहमदाबाद में थ्री-स्टार और फाइव-स्टार होटलों में 5 हजारकमरे हैं। वहीं, पूरे गुजरात में यह संख्या 10 हजार तक है।।

Image credits: Pexels
Hindi

वर्ल्ड कप फाइनल देखने कितने दर्शक आएंगे

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कुल क्षमता 1.20 लाख से ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मैच देखने 30-40 हजार लोग बाहर से आएंगे। होटल रूम की मांग के चलते इनके दाम बढ़ गए हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अहमदाबाद में होटल रुम के रेट

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में जो होटल कुछ कीमतों पर रूम देते थे। वर्ल्ड कप फाइनल में उनका किराया 50,000 से लेकर 1.25 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

अहमदाबाद में होटल का खर्च 2 लाख

सोमानी ने बताया कि होटल बुक करने से पहले लोग फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं। ऐसे में फाइव स्टार होटलों की बुकिंग साइट पर ऑनलाइन रेट 2 लाख एक रात तक पहुंच गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

ITC नर्मदा और हयात रीजेंसी का रेट

इन होटलों में मैच की रात का ऑनलाइन टैरिफ 2 लाख रुपए से ज्यादा पहुंच गया है। होटल क्राउन जिसका किराया प्रति रात 3-​​4 हजार था, उनके रेट बढ़कर 20 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं.

Image Credits: Pexels