आज के बाद नहीं चलेंगे 2 हजार के नोट, जानें एक नोट छापने का खर्च
Business News Oct 07 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
2000 के नोट कब से बंद होंगे
RBI ने 2000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला किया है। 7 अक्टूबर के बाद ये नोट नहीं चलेंगे। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2018-19 में ही इन नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।
Image credits: Getty
Hindi
2 हजार का नोट छापने में कितना खर्च आता है
हर नोट को छापने का खर्च अलग-अलग आता है। 2 हजार के एक नोट की छपाई पर करीब 4 रुपए का खर्च आता है। 2018 में एक नोट छापने पर 4.18 रुपए खर्च आता था, जो बाद में 3.53 रु. हो गया था।
Image credits: Getty
Hindi
किस नोट को छापने में सबसे ज्यादा खर्च
सबसे ज्यादा खर्च 10 रुपए के नोट छापने में आता है। 10 रुपए के 1000 नोट छापने में 960 रुपए का खर्च आता है। मतलब नोट की वैल्यू के मुकाबले इसकी छपाई की कीमत काफी ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
100 का नोट छापने में कितना खर्च
अगर नोट की छपाई की लागत की बात करें तो 100 रुपए के 1000 नोट छापने की लागत 1,770 रुपए तक आती है।
Image credits: Getty
Hindi
200 के नोट की छपाई में खर्च
अब अगर 200 रुपए के नोट की बात करें तो 200 रुपए के 1000 नोट छापने की कुल लागत 2,370 रुपए तक आती है।
Image credits: Getty
Hindi
500 रुपए का नोट कितने में छपता है
अब 500 रुपए के नोट की बात करें तो इसकी छपाई 200 रुपए के नोट से कम है। 500 रुपए के 1000 नोट छापने में 2,290 रुपए का खर्च आता है।
Image credits: Freepik
Hindi
किस नोट की छपाई सबसे सस्ती
अब अगर बात सबसे सस्ती छपाई वाले नोट की बात करें तो 2000 रुपए के नोट की छपाई सबसे सस्ती पड़ती है।