RBI ने 2000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला किया है। 7 अक्टूबर के बाद ये नोट नहीं चलेंगे। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2018-19 में ही इन नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।
हर नोट को छापने का खर्च अलग-अलग आता है। 2 हजार के एक नोट की छपाई पर करीब 4 रुपए का खर्च आता है। 2018 में एक नोट छापने पर 4.18 रुपए खर्च आता था, जो बाद में 3.53 रु. हो गया था।
सबसे ज्यादा खर्च 10 रुपए के नोट छापने में आता है। 10 रुपए के 1000 नोट छापने में 960 रुपए का खर्च आता है। मतलब नोट की वैल्यू के मुकाबले इसकी छपाई की कीमत काफी ज्यादा है।
अगर नोट की छपाई की लागत की बात करें तो 100 रुपए के 1000 नोट छापने की लागत 1,770 रुपए तक आती है।
अब अगर 200 रुपए के नोट की बात करें तो 200 रुपए के 1000 नोट छापने की कुल लागत 2,370 रुपए तक आती है।
अब 500 रुपए के नोट की बात करें तो इसकी छपाई 200 रुपए के नोट से कम है। 500 रुपए के 1000 नोट छापने में 2,290 रुपए का खर्च आता है।
अब अगर बात सबसे सस्ती छपाई वाले नोट की बात करें तो 2000 रुपए के नोट की छपाई सबसे सस्ती पड़ती है।