5 अक्टूबर से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। 19 नवंबर 2023 तक कुल 48 मैच होंगे। इस मेगा इंवेट से फायदा उठाने वाले स्टॉक्स में निवेश कर कमाई कर सकते हैं।
14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाक का मैच होगा। टिकट की मारामारी चल रही है। होटल्स कंपनियों की किस्मत चमक गई है। जहां-जहां मैच होंगे वहां, वहां होटल्स रूम महंगे हो गए हैं।
स्टेडियम न पहुंचने वाले घर से मैच का लुत्फ उठाएंगे। इस दौरान पिज्जा बर्गर और ऑनलाइन फूड्स डिलिवरी कंपनियों से लेकर QSR कंपनियों का कारोबार भी बढ़ेगा और स्टॉक्स पर असर हो सकता है।
टाटा ग्रुप के ताज ब्रांड के साथ होटल ऑपरेट करने वाली Indian Hotels के स्टॉक्स मंगलवार को 0.33% उछाल के साथ 412.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ये स्टॉक्स बढ़ सकते हैं।
EIH का शेयर 2.60 फीसदी उछाल के साथ 229 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। लेमन ट्री होटल्स का स्टॉक 2.28% उछाल के साथ 116.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ये स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान QSR स्टॉक्स भी आपकी चांदी कर सकते हैं। डॉमीनोज पिज्जा ब्रांड वाली Jubilant Foodworks 1.45% उछाल के साथ 540.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
मैकडॉनल्ड्स ब्रांड Westlife Foodworks का स्टॉक 3.79% उछाल के साथ 969 रुपए पर और Resturant Brands Asia जिसे बर्गर किंग नाम से जानते हैं उसका स्टॉक 124.80 रु.पर है।
KFC और Pizza Hut की फेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल का शेयर 1.94% उछाल के साथ 218 रु. पर और सफ्फायर फूड्स के पास भी दोनों की फ्रेंचाइजी है। जिसका शेयर 1420.45 रु. है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का स्टॉक 3.69% के उछाल के साथ 105.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जोमैटो को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फायदा हो सकता है।