Hindi

ये है PM मोदी को मिला सबसे महंगा गिफ्ट, जानें किस कीमत पर हो रहा नीलाम

Hindi

PM मोदी को अब तक मिले कई गिफ्ट्स

पीएम मोदी जब भी देश या विदेश के दौरे पर जाते हैं, तो उन्हें गिफ्ट में कई चीजें मिलती हैं। इनमें खूबसूरत पेंटिंग्स के अलावा स्मृति चिह्न और कई एंटिक आइटम्स भी होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

E-Auction से नीलाम किए जा रहे PM मोदी को मिले Gifts

मोदी को मिले गिफ्ट्स की E-Auction के माध्यम से नीलाम किए जा रहे हैं। ऐसे में कोई भी शख्स इस नीलामी में भाग लेकर इन तोहफों को खरीद सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

100 से 64 लाख रुपए तक के गिफ्ट्स की नीलामी

बता दें कि पीएम मोदी को मिले जो गिफ्ट्स नीलाम किए जा रहे हैं, उनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 64 लाख रुपए तक है।

Image credits: Social Media
Hindi

नीलाम होनेवाली चीजों में सबसे महंगा ये गिफ्ट

नीलामी में शामिल बनारस घाट की पेंटिंग (Paresh Maity Painting) सबसे महंगी है, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये तक रखी गई है। इसे जाने-माने भारतीय पेंटर परेश मैती ने बनाया है।

Image credits: saffronart.com
Hindi

दूसरी सबसे महंगी चीज खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट

वहीं, दूसरी सबसे महंगी चीज Deaflympics 2022 में महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट है, जिसकी कीमत करीब 5.40 लाख रुपये रखी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कितना है केदारनाथ मंदिर की पेंटिंग का बेस प्राइस

केदारनाथ मंदिर की पेंटिंग का बेस प्राइस 1,59,800 रुपये रखा गया है। बता दें कि इस बार 912 चीजों की नीलामी हो रही है। वहीं पिछले साल 7 हजार से ज्यादा गिफ्ट की नीलामी की गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 से हो रही PM मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी

PM मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी 2019 से की जा रही है और इस बार ये 5वीं बार हो रही है। पीएम मोदी को मिले कुछ गिफ्ट राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नीलामी में रखी गईं ये खास चीजें

ई-नीलामी के लिए रखी गई चीजों में गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

PM मोदी को मिलीं ये एंटिक चीजें भी होंगी नीलाम

इनके अलावा ई-नीलामी के लिए वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग, पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और पुरानी तलवारें भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media

रेल नेटवर्क में कनाडा से कितना आगे है भारत?

PM मोदी का खास गिफ्ट हो सकता है आपका, 7 Steps में जानें आखिर कैसे?

Canada को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा भारत, अब उठाया ये कदम

बिहार की जातिगत जनगणना में कितना आया खर्च, कैसे हुई लोगों की गिनती?