पीएम मोदी जब भी देश या विदेश के दौरे पर जाते हैं, तो उन्हें गिफ्ट में कई चीजें मिलती हैं। इनमें खूबसूरत पेंटिंग्स के अलावा स्मृति चिह्न और कई एंटिक आइटम्स भी होते हैं।
मोदी को मिले गिफ्ट्स की E-Auction के माध्यम से नीलाम किए जा रहे हैं। ऐसे में कोई भी शख्स इस नीलामी में भाग लेकर इन तोहफों को खरीद सकता है।
बता दें कि पीएम मोदी को मिले जो गिफ्ट्स नीलाम किए जा रहे हैं, उनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 64 लाख रुपए तक है।
नीलामी में शामिल बनारस घाट की पेंटिंग (Paresh Maity Painting) सबसे महंगी है, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये तक रखी गई है। इसे जाने-माने भारतीय पेंटर परेश मैती ने बनाया है।
वहीं, दूसरी सबसे महंगी चीज Deaflympics 2022 में महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट है, जिसकी कीमत करीब 5.40 लाख रुपये रखी गई है।
केदारनाथ मंदिर की पेंटिंग का बेस प्राइस 1,59,800 रुपये रखा गया है। बता दें कि इस बार 912 चीजों की नीलामी हो रही है। वहीं पिछले साल 7 हजार से ज्यादा गिफ्ट की नीलामी की गई थी।
PM मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी 2019 से की जा रही है और इस बार ये 5वीं बार हो रही है। पीएम मोदी को मिले कुछ गिफ्ट राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं।
ई-नीलामी के लिए रखी गई चीजों में गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां शामिल हैं।
इनके अलावा ई-नीलामी के लिए वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग, पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और पुरानी तलवारें भी शामिल हैं।