Business News

Canada को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा भारत, अब उठाया ये कदम

Image credits: Getty

कनाडा पर और सख्त हुआ भारत का रुख

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप मढ़ने के बाद अब भारत ने कड़ा एक्शन लिया है।

Image credits: Getty

भारत ने कनाडा को दिया अल्टीमेटम

भारत ने कनाडा से साफ कह दिया है कि 10 अक्टूबर तक वो अपने 40 राजनयिकों को वापस बुला ले। अगर ऐसा नहीं किया तो इन्हें भारत में कोई छूट नहीं मिलेगी।

Image credits: Getty

कनाडा के राजनयिकों पर सख्त हुआ भारत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी कनाडा में भारत के कम राजनयिक हैं और मोदी सरकार ने अब भारत में भी कनाडा के इतने ही राजनयिक रखने के लिए कहा है।

Image credits: Getty

कनाडा के PM जस्टिन ट्र्डो के लिए बड़ा झटका

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो के बयान और एक भारतीय राजनयिक को वापस भेजे जाने के बाद अब कनाडा के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

Image credits: Getty

कनाडा दिल्‍ली में उतने ही राजनयिक रखे जितने भारत के कनाडा में

इस रिपोर्ट पर कनाडा और भारत ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत चाहता है कि कनाडा भी नई दिल्‍ली में उतने ही राजनयिक रखे जितने भारत ने कनाडा में रखे हैं।

Image credits: Getty

कनाडा के उच्चायोग में अभी भारत से ज्यादा राजनयिक

कनाडा ने अपने उच्चायोग में भारत से कहीं ज्‍यादा राजनयिक रखे हैं। कनाडा का कहना है कि हमारे यहां रहने वाले भारतीय मूल के 13 लाख लोगों के लिए यह जरूरी है।

Image credits: Getty

कनाडा के अभी 62 राजनयिक भारत में मौजूद

कनाडा का कहना है कि इससे उन्‍हें काउंसलर एक्‍सेस मिलने में आसानी होती है। बता दें कि कनाडा के अभी 62 राजनयिक भारत में मौजूद हैं।

Image credits: Getty

भारत पहले ही कनाडा के लोगों का वीजा कर चुका बैन

इससे पहले भारत ने ट्रुडो के बयान के बाद कनाडा के लोगों के वीजा पर बैन लगाने का ऐलान किया था। भारत-कनाडा के रिश्ते तब से बिगड़ गए, जब ट्रुडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा।

Image credits: Getty

कनाडा ने अब तक नहीं दिया निज्जर की हत्या का सबूत

हालांकि, भारत द्वारा कई बार खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का सबूत मांगने के बाद भी कनाडा अब तक कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया है।

Image credits: Getty

कनाडा के PM ने निज्जर की हत्या में बताया भारत का हाथ

जस्टिन ट्रुडो ने संसद में कहा था कि निज्‍जर की हत्‍या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। लेकिन वो इस पर कोई सबूत नहीं दे पाए। भारत ने कनाडा के इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

Image credits: Getty