Hindi

रेल नेटवर्क में कनाडा से कितना आगे है भारत?

Hindi

1. अमेरिका

दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में पहले नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका है। अमेरिका में 1,48,553 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।

Image credits: Pexels
Hindi

2. चीन

रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में दूसरा नंबर चीन का है। चीन में कुल 1,09,767 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।

Image credits: Pexels
Hindi

3. रूस

क्षेत्रफल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस रेल नेटवर्क के मामले में तीसरे नंबर पर है। जहां 85,544 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क है।

Image credits: Pexels
Hindi

4. भारत

दुनिया में सबसे बड़े रेल नेटवर्क में भारत का नंबर चौथा है। इतनी बड़ी जनसंख्या वाले भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। भारत में 68,103 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।

Image credits: Pexels
Hindi

5. कनाडा

रेल नेटवर्क के मामले में पांचवा नंबर कनाडा का है। जहां 48,150 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। भारत के साथ इस वक्त कनाडा की तल्खी देखने को मिल रही है।

Image credits: Pexels
Hindi

6. जर्मनी

दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में जर्मनी छठे नंबर पर है। जहां रेल नेटवर्क कुल 33,401 किलोमीटर का है।

Image credits: Pexels
Hindi

7. ब्राजील

दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में ब्राजील का सातवां स्थान है। ब्राजील में कुल 32,622 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क है।

Image credits: Pexels
Hindi

8. फ्रांस

सबसे बड़े रेल नेटवर्क के मामले में फ्रांस का स्थान दुनिया में आठवां हैं। यहां 27,716 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।

Image credits: Pexels
Hindi

9. यूक्रेन

यूक्रेन भी रेल नेटवर्क के मामले में इस लिस्ट में शामिल है। 9वें नंबर पर काबिज यूक्रेन का रेल नेटवर्क कुल 21,626 किलोमीटर का है।

Image credits: Pexels
Hindi

10. दक्षिण अफ्रीका

इस लिस्ट में आखिरी नंबर दक्षिण अफ्रीका का है। 10वें नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका में 20,953 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है।

Image credits: Pexels

PM मोदी का खास गिफ्ट हो सकता है आपका, 7 Steps में जानें आखिर कैसे?

Canada को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा भारत, अब उठाया ये कदम

बिहार की जातिगत जनगणना में कितना आया खर्च, कैसे हुई लोगों की गिनती?

नवरात्रि से पहले 58 हजार पर पहुंचा सोना, जानें आज किस रेट में है Gold