बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बिजनेसमैन भी हैं। 2008 में शाहरुख ने दुबई में अरबों रुपए के एक नए बिजनेस वेंचर का ऐलान किया था।
इस प्रोजेक्ट के तहत शाहरुख खान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित रियल एस्टेट फर्म के साथ मिलकर समंदर किनारे लग्जीरियस रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स वाला मेगा प्रोजेक्ट लॉन्च किया था।
शाहरुख खान ने 2012 में दुबई में सिग्नेचर बीचफ्रंट रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू किया। इसका नाम SRK बुलेवार्ड रखा गया है। ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से शाहरुख खान को डेडिकेटेड है।
SRK बुलेवार्ड दुबई के रास अल-खैमा में दाना आइलैंड पर स्थित है। शाहरुख की ये सिग्नेचर डील उस वक्त हुई जब ब्रैड पिट, बोरिस बेकर, टाइगर वुड्स जैसे बड़े नाम भी ऐसी डील कर रहे थे।
SRK बुलेवार्ड दुबई के समंदर किनारे बनी 10 रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स का एक समूह है, जिसमें लग्जीरियस और हाई-एंड क्लास के लोग रहते हैं।
शाहरुख के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जो आज की तारीख में करीब 18,260 करोड़ रुपये होती है। इस बजट में शाहरुख की जवान जैसी 60 फिल्में बन सकती हैं।
शाहरुख खान ने इस रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए लॉस एंजिलिस के आर्किटेक्ट टोनी अशाई के साथ मिलकर काम किया।
वहीं, बिल्डिंग्स और घरों के अंदर का इंटीरियर खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। गौरी बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके क्लाइंट हैं।
बता दें कि शाहरुख खान के दुबई प्रोजेक्ट SRK बुलेवार्ड में कुल 10 रेसिडेंशियल बिल्डिंग हैं, जिनमें अलग-अलग टाइप के वन और 2BHK होम्स हैं। मरीन स्पोर्ट्स के अलावा यहां बोर्डवॉक भी है।