Hindi

कहां बन रहा SRK का ये प्रोजेक्ट, इस लागत में बन जाएं जवान जैसी 60 मूवी

Hindi

एक्टिंग के अलावा इस बिजनेस से पैसा कमाते हैं शाहरुख

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बिजनेसमैन भी हैं। 2008 में शाहरुख ने दुबई में अरबों रुपए के एक नए बिजनेस वेंचर का ऐलान किया था।

Image credits: Getty
Hindi

शाहरुख ने दुबई में लग्जीरियस कॉम्प्लेक्स वाला प्रोजेक्ट किया लॉन्च

इस प्रोजेक्ट के तहत शाहरुख खान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित रियल एस्टेट फर्म के साथ मिलकर समंदर किनारे लग्जीरियस रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स वाला मेगा प्रोजेक्ट लॉन्च किया था।

Image credits: Getty
Hindi

शाहरुख के इस प्रोजेक्ट का नाम SRK बुलेवार्ड

शाहरुख खान ने 2012 में दुबई में सिग्नेचर बीचफ्रंट रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू किया। इसका नाम SRK बुलेवार्ड रखा गया है। ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से शाहरुख खान को डेडिकेटेड है।

Image credits: Emirates 24/7
Hindi

दुबई के रास अल-खैमा में स्थित है SRK बुलेवार्ड

SRK बुलेवार्ड दुबई के रास अल-खैमा में दाना आइलैंड पर स्थित है। शाहरुख की ये सिग्नेचर डील उस वक्त हुई जब ब्रैड पिट, बोरिस बेकर, टाइगर वुड्स जैसे बड़े नाम भी ऐसी डील कर रहे थे।

Image credits: Emirates 24/7
Hindi

दुबई में समंदर किनारे बना है शाहरुख का ये मेगा प्रोजेक्ट

SRK बुलेवार्ड दुबई के समंदर किनारे बनी 10 रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स का एक समूह है, जिसमें लग्जीरियस और हाई-एंड क्लास के लोग रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

18 हजार करोड़ से ज्यादा है SRK बुलेवार्ड का बजट

शाहरुख के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जो आज की तारीख में करीब 18,260 करोड़ रुपये होती है। इस बजट में शाहरुख की जवान जैसी 60 फिल्में बन सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लॉस एंजिलिस के आर्किटेक्ट टोनी अशाई ने तैयार किया ये प्रोजेक्ट

शाहरुख खान ने इस रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए लॉस एंजिलिस के आर्किटेक्ट टोनी अशाई के साथ मिलकर काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

घरों के अंदर का इंटीरियर शाहरुख की पत्नी गौरी ने किया डिजाइन

वहीं, बिल्डिंग्स और घरों के अंदर का इंटीरियर खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। गौरी बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके क्लाइंट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

SRK बुलेवार्ड में कुल 10 रेसिडेंशियल बिल्डिंग

बता दें कि शाहरुख खान के दुबई प्रोजेक्ट SRK बुलेवार्ड में कुल 10 रेसिडेंशियल बिल्डिंग हैं, जिनमें अलग-अलग टाइप के वन और 2BHK होम्स हैं। मरीन स्पोर्ट्स के अलावा यहां बोर्डवॉक भी है।

Image credits: Getty

ये है PM मोदी को मिला सबसे महंगा गिफ्ट, जानें किस कीमत पर हो रहा नीलाम

रेल नेटवर्क में कनाडा से कितना आगे है भारत?

PM मोदी का खास गिफ्ट हो सकता है आपका, 7 Steps में जानें आखिर कैसे?

Canada को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा भारत, अब उठाया ये कदम