4 जून को चुनावी नतीजों के बाद पता चल जाएगा कि देश में किसकी सरकार बन रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, मोदी सरकार एक बार फिर वापसी कर रही है। इसके बाद RBI खुशखबरी दे सकता है।
नई सरकार बनने के बाद रिजर्व बैंक (RBI) जनता को तोहफा दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मकान-कार के सपने पूरे हो सकते हैं। लोन की EMI सस्ती हो सकती है।
5 जून से RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक शुरू होगी। 7 जून को कमेटी रेपो रेट पर फैसला लेगी। रेपो रेट का सबसे ज्यादा असर महंगाई पर होता है।
मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि अभी खुदरा महंगाई कंट्रोल में है, ऐसे में RBI रेपो रेट में कटौती कर लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इससे होम-ऑटो लोन सस्ता हो जाएगा।
2024 की शुरुआत से ही खुदरा महंगाई नीचे आ रही है। मौजूदा आंकड़ा 4.8 फीसदी 10 महीने में सबसे कम है। ऐसे में अगर खुदरा महंगाई इसी दर के आसपास रही तो RBI ज्यादा चिंतित नहीं रहेगी।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में भी खुदरा महंगाई 6% से नीचे ही रहेगी। चालू वित्त वर्ष मार्च, 2025 तक इसके 4.5% और जुलाई-सितंबर में 3.8% रहने का अनुमान है।
अभी रेपो रेट 6.5% है। फरवरी 2023 के बाद नहीं बदला है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI इस बार भी रेपो रेट स्थिर रखेगा। अक्टूबर में कटौती करेगा। मतलब लोन पर कोई असर नहीं होगा