रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 31 अक्टूबर, 2023 तक 2000 रुपये के 97 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। हालांकि, अब भी 3 प्रतिशत नोट आना बाकी हैं।
RBI के मुताबिक, 19 मई, 2023 को जिस 2,000 रुपये के नोट वापस लेने का ऐलान किया गया तब तक 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे।
31 अक्टूबर, 2023 को ये घटकर अब केवल 0.10 लाख करोड़ रुपये या 10,000 करोड़ रुपये रह गया है। RBI के मुताबिक, अब तक 97% 2,000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं।
रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिसों में 2,000 रुपये के नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज करने की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा लोग पोस्ट ऑफिस के जरिए भी 2000 के नोट डिपॉजिट कर सकते हैं।
RBI ने 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज करने की लास्ट डेट पहले 20 सितंबर रखी थी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर किया गया था।
इसके बाद भी RBI के रीजनल ऑफिसों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि 2000 रुपये के बैंकनोट अब भी लीगल टेंडर बने हुए हैं।
RBI ने 19 मई, 2023 को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया था। बता दें कि 2 हजार के नए नोट 2018-19 से ही छपना बंद हो चुके हैं।