Hindi

अंदर से ऐसा दिखता है अंबानी का मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा, देखें PHOTOS

Hindi

1 नवंबर से खुलने जा रहा अंबानी का लग्जरी मॉल

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 1 नवंबर से मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक लग्जरी मॉल खोलने जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.50 लाख वर्ग फीट एरिया में फैला है Jio World Plaza

7.50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला ये मॉल न सिर्फ देखने में आलीशान है, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अंबानी के मॉल में होंगे दुनिया के कई टॉप-ब्रैंड्स के आउटलेट

अंबानी के इस मॉल में Balenciaga, Louis Vuitton, Versace, Valentino, Manish Malhotra, Abu Jani, Sandeep Khosla, Gucci और EL&N कैफे समेत कई महंगे ब्रांड उपलब्ध होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा अंबानी ने बताया जियो वर्ल्ड प्लाजा खोलने का मकसद

रिलायंस रिटेल का कारोबार संभालने वाली ईशा अंबानी के मुताबिक, जियो वर्ल्ड प्लाजा खोलने का मकसद दुनियाभर के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में एक जगह उपलब्ध कराना है।

Image credits: Social Media
Hindi

दुनियाभर में पहुंचेगी भारत की शिल्प कला

ईशा अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड प्लाजा के जरिए हम भारत की क्राफ्ट्समैनशिप और इससे जुड़े ब्रांड्स को भी दुनियाभर में पहुंचाना चाहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमेरिका की आर्किटेक्चर फर्म ने डिजाइन किया जियो वर्ल्ड प्लाजा

बता दें कि Jio World Plaza को अमेरिका की आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस टीम ने मिलकर बनाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद आलीशान है रोशनी से जगमगाता Jio World Plaza

रोशनी से जगमग Jio World Plaza को मार्बल से बने फर्श और ऊंचे गुंबद वाली सीलिंग और खूबसूरत बनाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जियो वर्ल्ड प्लाजा का स्ट्रक्चर कमल के फूल जैसा

इस मॉल में शॉपिंग से लेकर मल्टीप्लेक्स थिएटर और बेहतरीन रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं। जियो वर्ल्ड प्लाजा का स्ट्रक्चर कमल के फूल और प्रकृति के अन्य तत्वों से इंस्पायर्ड है।

Image credits: Social Media

1 नवंबर से होने जा रहे 8 बड़े बदलाव, सीधा जेब पर डालेंगे असर

Ambani को इजराइल के गार्ड देते हैं सिक्योरिटी, जानें कितना है खर्च?

अक्टूबर के आखिरी दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आज गोल्ड का ताजा रेट

ट्रेन की बोगी का ये हिस्सा सबसे सेफ,जानिए किसमें कराना चाहिए रिजर्वेशन