Hindi

15 गुना हुआ सचिन तेंडुलकर का पैसा! जानें किस Stock में किया निवेश

Hindi

सचिन ने Azad Engineering में लगाया है पैसा

सचिन तेंडुलकर ने शेयर मार्केट में भी पैसा लगाया है। करीब 6 महीने पहले उन्होंने डिफेंस सेक्टर की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया था।

Image credits: X
Hindi

लिस्टिंग के साथ ही Azad Engineering के शेयर में दिखी ताबड़तोड़ तेजी

सचिन तेंडुलकर के निवेश के बाद आजाद इंजीनियरिंग अपना आईपीओ लाई। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई।

Image credits: social media
Hindi

37% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था आजाद इंजीनियरिंग का शेयर

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ दिसंबर, 2023 में आया था। इसका प्राइस बैंड 499-524 रुपए के बीच था। ये शेयर 37% प्रीमियम के साथ NSE पर 720 रुपए पर लिस्ट हुआ।

Image credits: social media
Hindi

लिस्टिंग के 6 महीने में ही 1700 पर पहुंचा आजाद इंजीनियरिंग का शेयर

6 महीने में ही आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 1700 रुपए पर है। एक समय तो ये स्टॉक 2080 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था।

Image credits: social media
Hindi

सचिन तेंडुलकर ने खरीदे थे 5 करोड़ रुपए के शेयर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंडुलकर ने Azad Engineering के शेयर में करीब 5 करोड़ रुपए के 4.38 लाख शेयर खरीदे थे। यानी उन्हें हर एक शेयर 114 रुपए में मिला था।

Image credits: social media
Hindi

सचिन तेंडुलर के 5 करोड़ की वैल्यू बढ़कर हुई 74 करोड़

वहीं, आज Azad Engineering के शेयर की कीमत 1700 रुपए है। यानी सचिन तेंडुलकर की रकम बढ़कर 74 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी उनकी रकम करीब 15 गुना बढ़ चुकी है। 

Image credits: social media
Hindi

Azad Engineering का मार्केट कैप 10049 करोड़

Azad Engineering का मार्केट कैप 10049 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें

Image Credits: social media