इस तस्वीर में राधिका की मां और बहन को साथ में देखकर लोग कन्फ्यूज हैं। यहां तक कि सवाल पूछ रहे हैं कि कौन मां है और कौन बेटी?
दरअसल, तस्वीर में राधिका की मां और बहन इतनी यंग दिख रही हैं कि लोग समझ ही नहीं पा रहे कि दोनों में कौन मां-बेटी हैं।
इस तस्वीर में राधिका की मां शैलजा मर्चेंट ग्रीन कलर के लहंगे में दिख रही हैं। वहीं उनकी बहन अंजलि सिल्वर-गोल्डन लहंगे में नजर आ रही हैं।
शैलजा मर्चेंट और अंजलि मजीठिया ने बड़ा-सा मांग टीका, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथों में भर-भरके चूड़ियां पहनी हैं।
बता दें कि अंजलि की शादी 2020 में Vataly के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है।
35 साल की अंजलि मर्चेंट एक बच्चे की मां हैं। वो 2021 में अपने पापा की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर बनीं।
राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट का जन्म 1989 में हुआ। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की डिग्री ली है।
अंजलि मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में एक विज्ञापन कंपनी से बतौर इंटर्न की थी। इसके बाद उन्होंने Merchk कंपनी में काम किया।
Ambani लेडीज से तेंडुलकर की बेटी तक,अनंत-राधिका की शादी के इनसाइड PICS
रिसेप्शन में Nita Ambani का फर्स्ट लुक, पिंक साड़ी में जमकर दिए पोज
तगड़े मुनाफे के लिए कर लें पैसों का बंदोबस्त, खुलने जा रहा एक बड़ा IPO
बेटे की शादी में अंबानी ने उड़ाए 5000 Cr, कुल संपत्ति का महज इतना खर्च