बेटे की शादी में अंबानी ने उड़ाए 5000 Cr, कुल संपत्ति का महज इतना खर्च
Business News Jul 13 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:our own
Hindi
12 जुलाई को धूमधाम से हुई अनंत-राधिका की शादी
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को धूमधाम से हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में अंबानी ने करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
भारत में शादियों में जमकर पैसा उड़ाने का चलन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में शादियों में जमकर पैसा खर्च करने का चलन है। 50 लाख से 1 करोड़ की नेटवर्थ वाली फैमिली भी शादियों में 10-15 लाख रुपए खर्च कर देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
10 करोड़ की नेटवर्थ वाली फैमिली खर्च कर देती है 50 L से 1.5 करोड़
वहीं, भारत में 10 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले परिवार औसतन एक शादी में 50 लाख से 1.5 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
भारत में कुल संपत्ति का 5 से 15% खर्च करना आम बात
मतलब, देखा जाए तो भारत में शादियों में औसतन अपनी कुल संपत्ति का 5 से 15% तक खर्च करने की प्रवृत्ति आम है।
Image credits: Social media
Hindi
लेकिन मुकेश अंबानी ने कुल संपत्ति का सिर्फ 0.5% ही किया खर्च
मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में करीब 600 मिलियन डॉलर यानी 5000 करोड़ खर्च किए हैं। ये उनकी कुल 10.28 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का महज 0.5% ही है।
Image credits: our own
Hindi
अंबानी ने भारत में होनेवाली औसत शादियों से काफी कम किया खर्च
यानी तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो मुकेश अंबानी ने भारत में होनेवाली औसत शादियों की तुलना में काफी कम खर्च किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ
अनंत-राधिका की शादी में दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए, जिनमें पहला जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स में आयोजित किया गया।
Image credits: social media
Hindi
वहीं, अनंत राधिका का दूसरी प्री-वेंडिंग आलीशान क्रूज में हुई
इसके बाद दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली से फ्रांस के बीच एक आलीशान क्रूज पर हुआ।