ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों को 3,725 रुपए के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार 12 जुलाई ये स्टॉक 3,265 रुपए पर बंद हुआ था।
ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज में ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है। कैश फ्लो और बदलाव भले ही निवेशकों की चिंता रही हो लेकिन इस शेयर में आगे रेटिंग बढ़ सकती है।
मोतीलाल ओसवाल केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,230 रुपए तय किया है। शुक्रवार को यह मिडकैप स्टॉक 4,581 रुपए पर बंद हुआ था।
केबल और वायर इंडस्ट्री की दूसरी बड़ी कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2025 में 11% तक मार्जिन बनाए रख सकती है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कुछ सालों में रिटेल सेल्स में इजाफा होगा।
मोतीलाल ओसवाल ने बजट से पहले पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,015 रुपए तय किया है। शुक्रवार को शेयर 810 रुपए पर बंद हुआ था।
एंजेल वन 1996 में बनी एक स्टॉकब्रोकर फर्म है। मोतीलाल ओसवाल ने 3,400 रुपए के टारगेट प्राइस पर इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को शेयर 2,243.80 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एंजेल वन 1,500 करोड़ रुपए की फंडिंग के साथ अपना कारोबार बढ़ाने की अच्छी कंडीशन में है। लॉन्ग टर्म में इसमें काफी ग्रोथ आ सकती है।
मोतीलाल ओसवाल ने भी बजट से पहले कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। कल्याण ज्वैलर्स अपने सेक्टर में बड़ा प्लेयर है, जो अपने ब्रांड को लगातार मजबूत कर रहा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।