1 Kg टमाटर का भाव ₹3 करोड़ ! जानें कहां इतना महंगा बिक रहा
Business News Jul 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
आसमान छू रहा टमाटर का भाव
टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। ज्यादातर शहरों में इसका दाम 100 रुपए पार चला गया है। दिल्ली में तो 125 रुपए किलो बिकने लगा था। हालांकि, टमाटर की एक किस्म 3 करोड़ किलो बिकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
करोड़ों में इस टमाटर के बीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) द्वारा बेचे जाने वाले टमाटरों की कीमत 3 करोड़ रुपए प्रति किलो है। यह खास किस्म का टमाटर होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
हाजेरा टमाटर का खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाजेरा टमाटर अपने खास उन्नत बीजों के लिए जाना जाता है। इन दिनों स्पेशल समर सन टमाटर के बीज खूब खरीदे जा रहे हैं, जिसकी कीमत काफी महंगा है।
Image credits: Freepik
Hindi
Hazera Genetics टमाटर की खास बात
इस टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की फसल उगा ली जाती है। जिससे अच्छा प्रॉफिट होता है। इसे उगाने वाले मालामाल बन जाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
इस टमाटर में नहीं होते बीज
इस फसल से उगने वाले टमाटर में बीज नहीं होते हैं। यही कारण है कि किसानों को इस टमाटर की खेती करने के लिए हर बार नए बीज खरीदने पड़ते हैं। इनके स्वाद भी दिलचस्प होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्या देश में टमाटर के दाम घटेंगे
दिल्ली में टमाटर महंगा होने के बाद अब दाम गिर गया है। इसकी खुदरा कीमत 75 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि कुछ दिनों में इसके भाव गिर सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
कब तक सस्ता होगा टमाटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी राज्यों से टमाटर की सप्लाई बढ़ने वाली है, जिससे आने वाले हफ्तों में इसमें कमी आ सकती है। बहुत जल्द टमाटर के भाव स्थित हो सकते हैं।