टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। ज्यादातर शहरों में इसका दाम 100 रुपए पार चला गया है। दिल्ली में तो 125 रुपए किलो बिकने लगा था। हालांकि, टमाटर की एक किस्म 3 करोड़ किलो बिकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) द्वारा बेचे जाने वाले टमाटरों की कीमत 3 करोड़ रुपए प्रति किलो है। यह खास किस्म का टमाटर होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाजेरा टमाटर अपने खास उन्नत बीजों के लिए जाना जाता है। इन दिनों स्पेशल समर सन टमाटर के बीज खूब खरीदे जा रहे हैं, जिसकी कीमत काफी महंगा है।
इस टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की फसल उगा ली जाती है। जिससे अच्छा प्रॉफिट होता है। इसे उगाने वाले मालामाल बन जाते हैं।
इस फसल से उगने वाले टमाटर में बीज नहीं होते हैं। यही कारण है कि किसानों को इस टमाटर की खेती करने के लिए हर बार नए बीज खरीदने पड़ते हैं। इनके स्वाद भी दिलचस्प होते हैं।
दिल्ली में टमाटर महंगा होने के बाद अब दाम गिर गया है। इसकी खुदरा कीमत 75 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि कुछ दिनों में इसके भाव गिर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी राज्यों से टमाटर की सप्लाई बढ़ने वाली है, जिससे आने वाले हफ्तों में इसमें कमी आ सकती है। बहुत जल्द टमाटर के भाव स्थित हो सकते हैं।