Hindi

अनंत-राधिका अंबानी की शादी कराने वाले पंडित जी ने कितनी ली दक्षिणा?

Hindi

अनंत-राधिका अंबानी की शादी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो गई है। इसका ग्रांड सेलिब्रेशन पूरी दुनिया में छाया रहा। कई बड़े और इंटरनेशन सेलिब्रिटी इस शादी का हिस्सा बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत राधिका की शादी किस पंडित ने करवाई

अनंत-राधिका की शादी से पहले जो भी रस्में हुई, उसे पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने ही करवाई। कुछ र‍िपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी भी इन्हीं पंडित जी ने करवाई, हालांकि, यह कंफर्म नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की रस्में

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के पहले प्री-वेडिंग की सभी रस्में पंडित चंद्रशेखर शर्मा की मौजूदगी में ही हुई थी। तब एयरपोर्ट पर दोनों फैमिली ने पंडित जी का स्वागत भी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी के घर पूजा करवाने वाले पंडित जी

पंडित चंद्रशेखर शर्मा अपने फेसबुक हैंडल और सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली समारोह में शामिल होने की झलकियां शेयर करते हैं। एंटीलिया में गणेश चतुर्थी समारोह में उन्होंने पूजा करवाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पंडित चंद्रशेखर शर्मा क्या-क्या करते हैं

pujahoma.com के मुताबिक, पंडित चंद्रशेखर शर्मा ज्योतिषी, पुजारी, पर्सनल कोच और लाइफस्टाइल मोटिवेटर के साथ आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं। कई बड़े सेलिब्रिटीज के घर पूजा करवाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अंबानी ही नहीं इन घरों में भी पूजा करवाते हैं

पंडित चंद्रशेखर शर्मा 4 दशक से ज्यादा समय से ज्योतिष से जुड़े हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर उनके क्लाइंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टैली, बीकेटी, प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम जैसे नाम हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अनंत-राधिका की शादी करवाने वाले पंडित जी की फीस

वेबसाइट के अनुसार, कुंडली पढ़ना-मिलाना-1000 रुपए, मुहूर्त चयन- 1000, भूमि पूजन-5000, शादी- 25000 पूजा सामग्री सहित है। हालांकि, अंबानी शादी में उनकी फीस की जानकारी नहीं मिली है।

Image credits: Freepik

अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका का First Bridal Look, देखें 10 PHOTOS

दूल्हे Anant को नजर न लगे इसलिए नीता अंबानी ने किया 1 काम, देखें PHOTO

अनंत, आकाश और ईशा अंबानी, जानें किसकी क्या हॉबी, कहां घूमना है पसंद

आंख मूंदकर इस मेटल में लगा दें पैसा, 1 साल में ही बना देगा मालामाल !