अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग 7 फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। शाम 5 बजे अनंत ने VIP कार से वेडिंग वेन्यू पर एंट्री ली।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
नीता अंबानी ने गणेश प्रतिमा के साथ किया बेटे का स्वागत
इस दौरान मां नीता अंबानी हाथ में भगवान गणेश की प्रतिमा लिए बेटे का स्वागत करती दिखीं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
नीता अंबानी ने निभाई 'रामन दीवो' की रस्म
नीता अंबानी ने अपने हाथ में भगवान गणेश की जो प्रतिमा रखी, उसे 'रामन दीवो' कहते हैं। गणपति जी की प्रतिमा के अलावा इसमें स्वास्तिक और एक दीया भी रखा होता है।
Image credits: Getty
Hindi
'रामन दीवो' लेकर दूल्हे के साथ चलने से उसे बुरी नजर नहीं लगती
माना जाता है कि 'रामन दीवो' लेकर दूल्हे के साथ चलने से उसे बुरी नजर नहीं लगती और शादी बिना किसी विघ्न के संपन्न होती है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
बहन ईशा अंबानी के हाथ में जो कलश दिखा उसे 'लूण' कहते हैं
वहीं, बहन ईशा अंबानी के हाथ में जो कलश दिखा उसे 'लूण' कहते हैं। इस कलश में ऐसी चीजें डाली जाती हैं, जिससे इसे हिलाने पर झुनझुने जैसी आवाज आती है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
नकरात्मक ऊर्जा दूर रहे, इसलिए इसे बजाया जाता है
इस कलश को दूल्हे के साथ चलते वक्त उसकी बहन बीच-बीच में बजाती है। माना जाता है कि इसकी आवाज से नकरात्मक ऊर्जा दूर रहती है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
गुजराती शादियों में हंसी-ठिठोली के लिए भी होता है लूण का इस्तेमाल
इसके अलावा गुजराती शादियों में बहनें लूण का इस्तेमाल हंसी-ठिठोली में दूल्हे को परेशान करने के लिए भी करती हैं।