मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि चांदी की कीमत बहुत जल्द 1.25 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने चांदी पर तिमाही रिपोर्ट जारी कर पुराने टारगेट प्राइस 1 लाख रुपए को रिवाइज किया है। अब 12 से 15 महीने में 1.25 लाख का टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज हाउस अपनी रिचर्स नोट में बताया है कि हाल ही में चांदी के दाम में 30 परसेंट तक की तेजी आई है। जिसकी वजह से कुछ इंटरवल्स पर मुनाफावसूली मिल सकती है।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, अगर चांदी में कोई गिरावट होती है तो उसे अवसर मानकर खरीद लें। इसका सपोर्ट लेवल 86,000 से लेकर 86,500 रुपए मोतीलाल ओसवाल ने बताया है।
चांदी इस समय सोने से भी ज्यादा रिटर्न दे रही है। फेड की तरफ से ब्याज दरों में कमी के फैसले का इंतजार निवेशकों को है। कमजोर अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है।
सितंबर की फेड मीटिंग में 70% ब्याज दर कटौती की संभावना है। दुनियाभर में तनाव का भी असर चांदी पर देखने को मिला है। 2024 में चांदी का घरेलू इंपोर्ट बढ़कर 4,000 टन पहुंच गया है।
ETF में फ्लो सामान्य है पर वैसे खरीदारी हो रही है। सिल्वर इंस्टीट्यूट के मुताबिक, चांदी की सप्लाई डिमांड से कम हो सकती है। चीन में आर्थिक विकास तेज होने से चांदी में तेजी आ सकती है