Hindi

आंख मूंदकर इस मेटल में लगा दें पैसा, 1 साल में ही बना देगा मालामाल !

Hindi

चांदी की कीमत कितना जाएगी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि चांदी की कीमत बहुत जल्द 1.25 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

चांदी पर पुराना टारगेट रिवाइज

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने चांदी पर तिमाही रिपोर्ट जारी कर पुराने टारगेट प्राइस 1 लाख रुपए को रिवाइज किया है। अब 12 से 15 महीने में 1.25 लाख का टारगेट दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या चांदी में मुनाफावसूली होगी

ब्रोकरेज हाउस अपनी रिचर्स नोट में बताया है कि हाल ही में चांदी के दाम में 30 परसेंट तक की तेजी आई है। जिसकी वजह से कुछ इंटरवल्स पर मुनाफावसूली मिल सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

चांदी कब खरीदें

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, अगर चांदी में कोई गिरावट होती है तो उसे अवसर मानकर खरीद लें। इसका सपोर्ट लेवल 86,000 से लेकर 86,500 रुपए मोतीलाल ओसवाल ने बताया है।

Image credits: freepik
Hindi

चांदी की कीमत क्यों बढ़ेगी

चांदी इस समय सोने से भी ज्यादा रिटर्न दे रही है। फेड की तरफ से ब्याज दरों में कमी के फैसले का इंतजार निवेशकों को है। कमजोर अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी का घरेलू इंपोर्ट

सितंबर की फेड मीटिंग में 70% ब्याज दर कटौती की संभावना है। दुनियाभर में तनाव का भी असर चांदी पर देखने को मिला है। 2024 में चांदी का घरेलू इंपोर्ट बढ़कर 4,000 टन पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी में तेजी की उम्मीद

ETF में फ्लो सामान्य है पर वैसे खरीदारी हो रही है। सिल्वर इंस्टीट्यूट के मुताबिक, चांदी की सप्लाई डिमांड से कम हो सकती है। चीन में आर्थिक विकास तेज होने से चांदी में तेजी आ सकती है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

जहां अनंत-राधिका की शादी, वहां सबसे बड़ा लिफ्ट, एक साथ आते हैं 250 लोग

छोटी बहू के शुभ पांव पड़ते ही मोटा पैसा छापेंगे अंबानी, जानें प्लान

Anant-Radhika की शादी से इनकी हुई मौज, बाराती नहीं फिर भी काटेंगे मजे!

Gold Price: जिस शहर में अनंत अंबानी की शादी, जानें वहां आज सोने का भाव