Hindi

छोटी बहू के शुभ पांव पड़ते ही मोटा पैसा छापेंगे अंबानी, जानें प्लान

Hindi

अनंत-राधिका की वेडिंग

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की आज राधिका मर्चेंट से शादी है। इस शादी में लंबे समय बिजी रहने के बाद फिर से अंबानी फैमिली बिजनेस में एक्टिव हो जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

जियो का मेगा IPO कब आएगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम यूनिट Jio अगले साल 2025 तक मेगा IPO ला सकती है। अमेरिकी ब्रोकरेज जेफरीज के मुताबिक, इससे कंपनी करीब ₹9.3 लाख करोड़ से ज्यादा जुटा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

Jio IPO से Reliance शेयर को फायदा

जेफरीज का कहना है कि जियो का IPO रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 7-15% की उछाल ला सकता है। जेफरीज ने RIL शेयर को 3,580 के टारगेट पर 'बाय' रेटिंग दी है।

Image credits: Getty
Hindi

रिलायंस शेयर का रिटर्न

इस साल 2024 में अब तक रिलायंस के शेयर में 22 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी इंडेक्स से इसका परफॉर्मेंस बेहतर है, जिसने इतने ही समय में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है

Image credits: Social media
Hindi

जियो की लिस्टिंग के लिए क्या है ऑफ्शन

जेफरीज के अनुसार, जियो को दलाल स्ट्रीट में लिस्ट कराने के लिए मुकेश अंबानी के पास दो विकल्प हैं। पहला- IPO और दूसरा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जैसा स्पिन-ऑफ यानी डीमर्जर।

Image credits: freepik
Hindi

रिलायंस AGM में मिल सकती है खुशखबरी

कई मार्केट एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि अगले महीने संभावित रिलायंस के एजीएम में जियो के IPO की जानकारी दी जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

जियो का टैरिफ बढ़ाने का प्लान

जून 2024 में जियो ने अनलिमिटेड डेटा वाले कई नए टैरिफ लॉन्च किए। जेफरीज का कहना है कि इससे पता चलता है कि कंपनी का फोकस मोनेटाइजेशन और मार्केट शेयर में हिस्सेदारी लेने पर है।

Image credits: Facebook

Anant-Radhika की शादी से इनकी हुई मौज, बाराती नहीं फिर भी काटेंगे मजे!

Gold Price: जिस शहर में अनंत अंबानी की शादी, जानें वहां आज सोने का भाव

अनंत अंबानी की गोद में बैठते ही शरमा गई राधिका,देखें प्री वेडिंग Album

BIG UPDATE: इस सरकारी बैंक में लोन महंगा, शुक्रवार को शेयर पर रखें नजर