रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की आज राधिका मर्चेंट से शादी है। इस शादी में लंबे समय बिजी रहने के बाद फिर से अंबानी फैमिली बिजनेस में एक्टिव हो जाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम यूनिट Jio अगले साल 2025 तक मेगा IPO ला सकती है। अमेरिकी ब्रोकरेज जेफरीज के मुताबिक, इससे कंपनी करीब ₹9.3 लाख करोड़ से ज्यादा जुटा सकती है।
जेफरीज का कहना है कि जियो का IPO रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 7-15% की उछाल ला सकता है। जेफरीज ने RIL शेयर को 3,580 के टारगेट पर 'बाय' रेटिंग दी है।
इस साल 2024 में अब तक रिलायंस के शेयर में 22 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी इंडेक्स से इसका परफॉर्मेंस बेहतर है, जिसने इतने ही समय में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है
जेफरीज के अनुसार, जियो को दलाल स्ट्रीट में लिस्ट कराने के लिए मुकेश अंबानी के पास दो विकल्प हैं। पहला- IPO और दूसरा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जैसा स्पिन-ऑफ यानी डीमर्जर।
कई मार्केट एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि अगले महीने संभावित रिलायंस के एजीएम में जियो के IPO की जानकारी दी जा सकती है।
जून 2024 में जियो ने अनलिमिटेड डेटा वाले कई नए टैरिफ लॉन्च किए। जेफरीज का कहना है कि इससे पता चलता है कि कंपनी का फोकस मोनेटाइजेशन और मार्केट शेयर में हिस्सेदारी लेने पर है।