BIG UPDATE: इस सरकारी बैंक में लोन महंगा, शुक्रवार को शेयर पर रखें नजर
Hindi

BIG UPDATE: इस सरकारी बैंक में लोन महंगा, शुक्रवार को शेयर पर रखें नजर

Canara Bank का झटका
Hindi

Canara Bank का झटका

पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा ने अपने करोड़ों कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। सभी टेन्योर के लिए MCLR बढ़ा दिए हैं। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.05% का इजाफा हुआ है।

Image credits: stockphoto
कब से लागू होगा केनरा बैंक का नया रेट
Hindi

कब से लागू होगा केनरा बैंक का नया रेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केनरा बैंक (Canara Bank) के नए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट शुक्रवार यानी 12 जुलाई, 2024 से लागू कर दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
केनरा बैंक का नया MCLR
Hindi

केनरा बैंक का नया MCLR

केनरा बैंक ने ओवरनाइट MCLR रेट्स को 8.15% से बढ़ाकर अब 8.20 परसेंट कर दिया है। एक महीने के MCLR में रेट्स को भी बैंक ने 2.25% बढ़ातक 8.30 प्रतिशत कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

केनरा बैंक के इन रेट्स में भी इजाफा

केनरा बैंक ने तीन महीने की MCLR रेट्स 8.35% से 8.40% कर दिया है। इसके अलावा 6 महीने के लिए 8.70 प्रतिशत से 8.75 फीसदी और एक साल के लिए 8.90% से 8.95% कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

MCLR क्या होता है

वह मिनिमम रेट जिससे नीचे बैंक लोन नहीं देते हैं, MCLR होता है। यह रेट बैंक की लोन देने की न्यूनतम दर है। RBI ने लोन के लिए ब्याज दरें तय करने 1 अप्रैल 2016 को MCLR लागू किया था।

Image credits: freepik
Hindi

केनरा बैंक के शेयर का भाव

गुरुवार, 12 जुलाई को केनरा बैंक का शेयर (Canara Bank Share) में 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई है। बाजार बंद होने पर शेयर का भाव 114.20 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

केनरा बैंक शेयर का प्रदर्शन

केनरा बैंक के शेयर का 52 वीक हाई 128.90 रुपए है। पिछले एक साल में ही इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 71.83 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को शेयर एक्शन में दिख सकते हैं।

Image credits: freepik

Stock Tip: शुक्रवार को रखें टेलिकॉम से जुड़े इस शेयर पर नजर,वजह है खास

मेहमानों का स्वागत यूं करते हैं मुकेश-नीता अंबानी, फील करवाते स्पेशल

गोली की रफ्तार से भाग रहा ये Stock, इन 10 शेयरों ने भी की चांदी

मेहंदी, साड़ी से डेकोरेशन तक,जानें Ambani की शादी में किसे क्या जिम्मा