मेहंदी, साड़ी से डेकोरेशन तक,जानें Ambani की शादी में किसे क्या जिम्मा
Business News Jul 11 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
1- कौन है वेडिंग प्लानर
अनंत-राधिका की शादी के लिए DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क को वेडिंग प्लानर बनाया गया है। 150-200 वेडिंग प्लानर मिलकर पूरी शादी ऑर्गनाइज करेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
2- किसके जिम्मे रहेगी सिक्योरिटी
अंबानी की शादी में सिक्योरिटी के लिए खास तौर पर ISOS (इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन सिस्टम) सेटअप तैयार किया गया है। इसमें NSG कमांडो और 200 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
3- सजने-संवरने के लिए कितनी वैनिटी वैन
अंबानी फैमिली और मेहमानों के सजने-संवरने के लिए खासतौर पर 25 वैनिटी वैन का इंतजाम किया गया है। इसकी जिम्मेदारी मशहूर वैनिटी प्रोवाइडर केतन रावल को दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
4- दुल्हन के हाथों में सजेगी वीना नागदा की मेहंदी
दुल्हन राधिका मर्चेंट के हाथो में मशहूर मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा की मेहंदी सजेगी। उनकी टीम के कुल 13 लोग दुल्हन और अंबानी फैमिली के मेबर्स को मेहंदी लगाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
5- ड्रेस डिजाइनिंग का जिम्मा किसे
बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने दुल्हन और अंबानी फैमिली के मेंबर्स की ड्रेस डिजाइन की है।
Image credits: Instagram
Hindi
6- कौन सजाएगा अंबानी का घर और वेडिंग वेन्यू
अंबानी के घर एंटीलिया से लेकर वेडिंग वेन्यू को सजाने का जिम्मा मशहूर फ्लॉवर आर्टिस्ट जैफ लीथम को मिला है। वो पहले भी अंबानी के घर में साज-सज्जा का काम कर चुके हैं।
Image credits: Social media
Hindi
7- कौन बनाएगा मेहमानों के लिए स्वादिष्ट पकवान
अनंत-राधिका की शादी में मेहमान 2500 पकवानों का लुत्फ उठाएंगे। इसके लिए बनारस के फूड वेंडर्स के अलावा इंडोनेशिया की कोकोनट केटरिंग और मद्रास कैफे को जिम्मेदारी दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
8- मेहमानों को मिलेंगे खास Gift
शादी में आने वाले मेहमानों को खासतौर पर रिलायंस के स्वदेश ऑर्गेनाइजेशन द्वारा तैयार किए Gifts दिए जाएंगे। इनमें घड़ी, बंधनी दुपट्टा, बनारसी बैग और जंगला ट्रेंड साड़ी दी जाएंगी।