मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी कर रहे हैं। मुंबई में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग में मेहमान 12 तरह के खास पान चखेंगे।
तमाम लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद मेहमान बनारस के मशहूर रामचंदर पान भंडार के पान का स्वाद चखेंगे।
बनारस का रामचंदर पान भंडार फ्लेवर्ड पान के लिए मशहूर है। 50 साल पुरानी इस दुकान पर गोल्ड कोटेड पान भी मिलता है, जो सोने के वर्क में लपेटा जाता है।
इसके अलावा इनके पान में कई विदेशी मसालों का फ्लेवर भी होता है। यहां पान गिलौरी, केसर पान, गुलाब पान, पंच मेवा, जर्दा पान जैसी कई वैराइटी मिलती है।
अंबानी के मेहमान जिन पान का लुत्फ उठाएंगे, उनमें बनारसी मीठा पान, पंचमेवा पान, गुलाब पान, केसर पान, नवरत्न पान, राजरतन पान, अमावट पान, बनारसी गिल्लौरी और फ्लेवर्ड पान शामिल हैं।
नीता अंबानी जब बाबा विश्वनाथ को शादी का कार्ड अर्पित करने गई थीं तभी बनारस की चाट, मिठाई और पान के ऑर्डर दे आई थीं। ऐसे में अंबानी के रिसेप्शन में इस बार बनारस की गली सजने वाली है।
अनंत अंबानी के रिसेप्शन में मेहमान काशी की मशहूर टमाटर चाट, पालक चाट, आलू टिक्की, रगड़ा पेटिस, चना कचौड़ी का लुत्फ उठाएंगे।
इसके अलावा मेहमानों को बनारस के ‘क्षीर सागर’ मिठाई वाले का खीर कदम भी परोसा जाएगा। सबसे अंत में मेहमान 12 तरह के पान का स्वाद चखेंगे।