Hindi

खइके पान बनारस वाला..Ambani की शादी में 12 तरह के Paan चखेंगे मेहमान

Hindi

अंबानी की शादी में बनारस के खास पानों का स्वाद चखेंगे मेहमान

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी कर रहे हैं। मुंबई में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग में मेहमान 12 तरह के खास पान चखेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

मेहमानों के लिए बनारस के रामचंदर चौरसिया तांबूल भंडार के पान

तमाम लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद मेहमान बनारस के मशहूर रामचंदर पान भंडार के पान का स्वाद चखेंगे।

Image credits: Just Dial
Hindi

50 साल पुरानी इस दुकान का गोल्ड कोटेड पान सबसे महंगा

बनारस का रामचंदर पान भंडार फ्लेवर्ड पान के लिए मशहूर है। 50 साल पुरानी इस दुकान पर गोल्ड कोटेड पान भी मिलता है, जो सोने के वर्क में लपेटा जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

बनारस की इस मशहूर दुकान पर कई वैरायटी के Paan

इसके अलावा इनके पान में कई विदेशी मसालों का फ्लेवर भी होता है। यहां पान गिलौरी, केसर पान, गुलाब पान, पंच मेवा, जर्दा पान जैसी कई वैराइटी मिलती है।

Image credits: Just Dial
Hindi

इन खास तरह के पान का लुत्फ उठाएंगे अंबानी के मेहमान

अंबानी के मेहमान जिन पान का लुत्फ उठाएंगे, उनमें बनारसी मीठा पान, पंचमेवा पान, गुलाब पान, केसर पान, नवरत्न पान, राजरतन पान, अमावट पान, बनारसी गिल्लौरी और फ्लेवर्ड पान शामिल हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी के रिसेप्शन में सजेगी बनारसी गली

नीता अंबानी जब बाबा विश्वनाथ को शादी का कार्ड अर्पित करने गई थीं तभी बनारस की चाट, मिठाई और पान के ऑर्डर दे आई थीं। ऐसे में अंबानी के रिसेप्शन में इस बार बनारस की गली सजने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन खास पकवानों का मजा लूटेंगे मेहमान

अनंत अंबानी के रिसेप्शन में मेहमान काशी की मशहूर टमाटर चाट, पालक चाट, आलू टिक्की, रगड़ा पेटिस, चना कचौड़ी का लुत्फ उठाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

बनारस के ‘क्षीर सागर’ मिठाई वाले का खीर कदम भी चखेंगे मेहमान

इसके अलावा मेहमानों को बनारस के ‘क्षीर सागर’ मिठाई वाले का खीर कदम भी परोसा जाएगा। सबसे अंत में मेहमान 12 तरह के पान का स्वाद चखेंगे।

Image credits: Getty

5 दिन में 54% उछला रेलवे का ये शेयर,नहीं लेने दे रहा निवेशकों को सांस

बेटे की शादी में मेहमानों को अनोखा गिफ्ट देंगे अंबानी,कीमत करोड़ों में

काशी का चटपटा चाट, मद्रास कैफे की कॉफी...अंबानी की शादी में 2500 पकवान

Gold Price Today : 10 बड़े शहरों में आज 22, 24 कैरेट सोने का भाव