Hindi

Anant-Radhika की शादी से इनकी हुई मौज, बाराती नहीं फिर भी काटेंगे मजे!

Hindi

अनंत-राधिका की शादी आज

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के हो जाएंगे। आज कपल की शादी है। मुंबई में बड़ी संख्या में VVIP गेस्ट पहुंचने लगे हैं। उनके ग्रांड वेलकम की फुल तैयारी है।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत अंबानी की शादी में किसकी मौज

यह शादी मुंबई के कॉमर्शियल सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है।इस इलाके में आने वाले ज्यादातर दफ्तरों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कर दिया है

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी से वर्क फ्रॉम होम क्यों

ज्यादात ऑफिस ने कर्मचारियों को सोमवार 15 जुलाई, 2024 तक वर्क फ्रॉम होम कर दिया है। इस फैसले से कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। 4 दिन उन्हें मुंबई की फिक से नहीं जूझना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

अनंत-राधिका की शादी का फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक प्रोग्राम होंगे। इनमें मैरिज, रिसेप्शन और आशीर्वाद समारोह है।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी से ट्रैफिक डायवर्जन

अनंत अंबानी की शादी को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पेक्स में कुछ दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है। इसी इलाके में स्टॉक एक्सचेंज, सेबी और कई बैंक हैं

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

अनंत अंबानी की शादी से होटल में रूम महंगा

अंबानी की इस शादी से पूरे मुंबई के होटल्स में रूम महंगे हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीकेसी में लक्जरी होटल में एक रात का किराया ही 1 लाख तक पहुंच गया है। बड़े होटल फुल हैं।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

अंबानी के घर कई दिनों से फंक्शन

अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन कई दिनों से शुरू हो गया है। 3 जुलाई को 'मामेरू', 7 जुलाई को संगीत सेरेमनी हुई। जिसमें इंटरनेशन पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने धमाल मचाया।

Image credits: Getty

Gold Price: जिस शहर में अनंत अंबानी की शादी, जानें वहां आज सोने का भाव

अनंत अंबानी की गोद में बैठते ही शरमा गई राधिका,देखें प्री वेडिंग Album

BIG UPDATE: इस सरकारी बैंक में लोन महंगा, शुक्रवार को शेयर पर रखें नजर

Stock Tip: शुक्रवार को रखें टेलिकॉम से जुड़े इस शेयर पर नजर,वजह है खास