जहां अनंत-राधिका की शादी, वहां सबसे बड़ा लिफ्ट, एक साथ आते हैं 250 लोग
Business News Jul 12 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
अनंत-राधिका की शादी का वेन्यू
शुक्रवार, 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो रही है। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में दुनियाभर से मेहमान पहुंच रहे हैं। खास तैयारियां की गई हैं
Image credits: Instagram
Hindi
सबसे बड़ी लिफ्ट कहां है
जियो वर्ल्ड सेंटर मीटिंग और सोशल प्रोग्राम के लिए भारत की सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट लगी है। जिसे फिनलैंड की एक कंपनी ने बनाया है।
लिफ्ट का 16 टन वजनी है। इसमें 5 स्टॉप हैं। 1 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चलती है। एक कांच वॉल और फोर पैनल वाला कांच का डोर लगा है। यहां से खूबसूरत मुंबई दिखती है।
जियो वर्ल्ड सेंटर में लगी लिफ्ट में फिनिश के साथ खूबसूरत पैनल और दो डिस्पले स्क्रीन लगाए गए हैं। इस लिफ्ट में 1 BHK फ्लैट जितनी स्पेस है। इसमें कई सुविधाएं भी दी गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो वर्ल्ड सेंटर में लगी लिफ्ट इतनी बड़ी है कि इसमें एक बार में 200-250 लोग ऊपर-नीचा जा सकते हैं। लिफ्ट 18 पुली और 9 रस्सियों पर मजबूती से लटकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी पैसेंजर लिफ्ट में सोफे लगे हैं। इसे कमल के आकार के झूमर से सजाया गया है। लिफ्ट का पूरा एरिया 25.78 वर्ग मीटर में है।