Hindi

जहां अनंत-राधिका की शादी, वहां सबसे बड़ा लिफ्ट, एक साथ आते हैं 250 लोग

Hindi

अनंत-राधिका की शादी का वेन्यू

शुक्रवार, 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो रही है। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में दुनियाभर से मेहमान पहुंच रहे हैं। खास तैयारियां की गई हैं

Image credits: Instagram
Hindi

सबसे बड़ी लिफ्ट कहां है

जियो वर्ल्ड सेंटर मीटिंग और सोशल प्रोग्राम के लिए भारत की सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट लगी है। जिसे फिनलैंड की एक कंपनी ने बनाया है।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

जियो वर्ल्ड सेंटर के लिफ्ट की स्पीड

लिफ्ट का 16 टन वजनी है। इसमें 5 स्‍टॉप हैं। 1 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चलती है। एक कांच वॉल और फोर पैनल वाला कांच का डोर लगा है। यहां से खूबसूरत मुंबई दिखती है।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

1 BHK फ्लैट जितनी स्पेस

जियो वर्ल्ड सेंटर में लगी लिफ्ट में फिनिश के साथ खूबसूरत पैनल और दो डिस्‍पले स्‍क्रीन लगाए गए हैं। इस लिफ्ट में 1 BHK फ्लैट जितनी स्पेस है। इसमें कई सुविधाएं भी दी गई हैं।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

लिफ्ट में कितने लोग आ-जा सकते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो वर्ल्ड सेंटर में लगी लिफ्ट इतनी बड़ी है कि इसमें एक बार में 200-250 लोग ऊपर-नीचा जा सकते हैं। लिफ्ट 18 पुली और 9 रस्सियों पर मजबूती से लटकी है।

Image credits: instagram- jioworldconventioncentre
Hindi

जियो वर्ल्ड सेंटर की लिफ्ट में लगे हैं सोफे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी पैसेंजर लिफ्ट में सोफे लगे हैं। इसे कमल के आकार के झूमर से सजाया गया है। लिफ्ट का पूरा एरिया 25.78 वर्ग मीटर में है।

Image credits: our own

छोटी बहू के शुभ पांव पड़ते ही मोटा पैसा छापेंगे अंबानी, जानें प्लान

Anant-Radhika की शादी से इनकी हुई मौज, बाराती नहीं फिर भी काटेंगे मजे!

Gold Price: जिस शहर में अनंत अंबानी की शादी, जानें वहां आज सोने का भाव

अनंत अंबानी की गोद में बैठते ही शरमा गई राधिका,देखें प्री वेडिंग Album